फडणवीस की दोटूक - औरंगजेब किसी का भी हीरो नहीं हो सकता, नितेश अबू आजमी से बोले पाकिस्तान चले जाओ

  • अबू आजमी से बोले नितेश राणे, पाकिस्तान चले जाओ
  • घटनाओं के पीछे कौन है मास्टरमाइंड?- नितेश राणे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-02 15:26 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले काफी समय से औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है। बुधवार को विधानसभा में औरंगजेब के मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक नितेश राणे और सपा विधायक अबू आसिम आजमी आपस में भिड़ गए। यहां तक कि नितेश ने आजमी को गद्दार और पाकिस्तान चले जाने को कह दिया। जिस पर विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा किया। गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औरंगजेब का समर्थन करने और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने के बाद राज्य के कई जिलों में हुई हिंसा के पीछे मास्टरमाइंड के होने की बात कही है। उन्होंने कहा जांच एजेंसियां इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। फडणवीस ने कहा कि इस तरह की हिंसा की जांच एटीएस के आलावा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) कर रही है। जांच एजेंसी इस तरह के मामलों को सुलझाने के एक दम करीब हैं।

घटनाओं के पीछे कौन है मास्टरमाइंड?- नितेश राणे

नितेश राणे ने विधानसभा में सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से राज्य के अलग-अलग जिलों में व्हाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की प्रशंसा करने वाले मैसेज का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे राज्य में शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। नितेश ने गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस तरह की मामलों में आरोपियों पर और उसके पीछे मास्टरमाइंड पर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि औरंगजेब इस देश में कभी किसी का नेता नहीं हो सकता। यहां तक कि भारत के मुसलमान भी औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस देश के लोग औरंगजेब को नहीं बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज, एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानते हैं।

जरुरत पड़ी तो एसआईटी बनाएंगे- फडणवीस

फडणवीस ने कहा कि इस तरह के मैसेज को फैलाने के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है, राज्य की जांच एजेंसियां लगभग वहां तक पहुंच गई हैं लेकिन उसका खुलासा वह विधानसभा में नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एटीएस और आईबी की निगरानी में हो रही है और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का भी गठन किया जाएगा।

सरकार ने प्रकाश आंबेडकर पर कार्रवाई क्यों नहीं की - आजमी

सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि जो लोग औरंगजेब के नाम पर हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं उन पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन दूसरी ओर जब प्रकाश आंबेडकर औरंगजेब की कब्र पर जाकर मत्था टेकते हैं और चादर चढ़ाते हैं तो फिर सरकार उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करती? सरकार का यह दोगलापन समाज में संभ्रम पैदा कर रहा है। आजमी का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि उन्होंने आंबेडकर को भी ऐसा नहीं करने के लिए कहा था लेकिन अगर उनके खिलाफ कोई शिकायत आती है तो उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

...

Tags:    

Similar News