Mumbai News: मिट चौकी फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर असलम और गोयल आमने-सामने
- 2022 में राज्य सरकार ने मिट चौकी फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी
- मलाड में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए बनाया
Mumbai News : मलाड में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए साल 2022 में राज्य सरकार ने मिट चौकी फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की थी। जब रविवार को इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करने की बारी आई तो इसे लेकर कांग्रेस विधायक असलम शेख और केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद पीयूष गोयल के बीच 4 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दरअसल पीयूष गोयल ने रविवार को इस फ्लाईओवर के उद्घाटन की घोषणा की थी। लेकिन खबर मिलते ही रविवार सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में फ्लाईओवर के पास जुटने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब विधायक असलम शेख राज्य सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने इस फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया था। लिहाजा अब इसका उद्घाटन भी उन्हें ही करना चाहिए। दरअसल इस फ्लाईओवर के उद्घाटन की खबर सुनने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता रविवार सुबह से ही मौके पर जमा होने शुरू हो गए थे। इस बीच जैसे ही मंत्री पीयूष गोयल इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे तो दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यहां तक कि पुलिस को कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस बीच मौके की नजाकत को देखते हुए मंत्री पीयूष गोयल इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किए बगैर ही वहां से निकल गए। बाद में कांग्रेस विधायक असलम शेख ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।इस पर असलम ने कहा कि केंद्र सरकार के एक मंत्री को इस तरह की सस्ती पब्लिसिटी हासिल नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आघाडी सरकार के दौरान इसके निर्माण को मंजूरी मैंने दी थी तो मुझे ही इसका उद्घाटन करना चाहिए था। लेकिन पीयूष गोयल को 6 महीने भी सांसद बने हुए नहीं हुए हैं, ऐसे में उन्हें इसका श्रेय नहीं लेना चाहिए।
असलम शेख ने कहा कि इससे पहले पीयूष गोयल ने मालवणी टाउनशिप स्कूल की इमारत का उद्घाटन किया। लेकिन मैं मंत्री गोयल को यह बता देना चाहता हूं कि यह स्कूल पिछले 1 साल से शुरू है और इस स्कूल में 1 हजार 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ रहे हैं। लिहाजा मंत्री को सिर्फ श्रेय हासिल करने के लिए इस तरह का नाटक नहीं करना चाहिए। इस पर गोयल ने कहा कि वह इस इलाके के सांसद हैं इसलिए उन्हें किसी भी निर्माण कार्य का उद्घाटन करने का पूरा अधिकार है। कांग्रेस विधायक बेवजह इस पर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।