6 राज्यों की 7 विस सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, पुणे और चंद्रपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रतीक्षा बरकरार

  • 6 राज्यों की 7 विस सीटों पर उपचुनाव का ऐलान
  • पुणे और चंद्रपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की प्रतीक्षा बरकरार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-08 15:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने मंगलवार को छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है, लेकिन महाराष्ट्र की एक चार महीने से भी अधिक समय से और दूसरी दो महीने से रिक्त पड़ी लोकसभा की सीटों के उपचुनाव को प्रतीक्षा में रखा है।

जिन राज्यों की विधानसभा की 7 रिक्त सीटों पर उपचुनाव होने है उनमें उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केरल और उत्तराखंड शामिल है। इन सीटों के लिए उपचुनाव 5 सितंबर को होने है और नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जायेंगे। चुनाव आयोग ने इन राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने की वजह स्पष्ट करते हुए बताया है कि चार राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल, केरल और उत्तराखंड में विधायकों के निधन से रिक्त होने के कारण यहां चुनाव कराए जा रहे है। जबकि दो राज्यों त्रिपुरा और उत्तरप्रदेश के विधायकों द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।

महाराष्ट्र के पुणे की कसबा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद गिरिश बापट का 29 मार्च 2023 और चंद्रपुर लोकसभा सीट से प्रतिनिधित्व कर रहे बालू धानोरकर का 30 मई को निधन हुआ है। इनके निधन के बाद यह सीटें भी रिक्त पड़ी है। इस हिसाब से देखा जाए तो इन सीटों के उपचुनाव का भी एलान किया जा सकता था , लेकिन चुनाव आयोग ने इन सीटों के उपचुनाव को प्रतीक्षा में रखा है। लिहाजा इन सीटों पर उपचुनाव होगा या नहीं यह कहना फिलहाल असंभव है।

Tags:    

Similar News