दीपावली: आंगनवाड़ी सेविकाओं को मिलेगी दो हजार रुपए की भाऊबीज भेंट

  • दीपावली के उपलक्ष्य में खास
  • आंगनवाड़ी सेविकाओं को मिलेगी दो हजार रुपए की भाऊबीज भेंट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-18 15:54 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने दीपावली के उपलक्ष्य में आंगनवाड़ी सेविकाओं, मदतनीस और मिनी आंगनवाड़ी सेविकाओं को दो हजार रुपए भाऊबीज भेंट के रूप में देने को मंजूरी दी है। इसके लिए सरकार ने 37 करोड़ 33 लाख 2 हजार रुपए निधि उपलब्ध कराई है। दीपावली के पहले यह भेंट आंगनवाड़ी सेविकाओं की मिल जाएगी। बुधवार को राज्य के महिला व बाल विकास विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। सरकार ने एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) की आयुक्त रूबल अग्रवाल को राशि वितरण करने के लिए नियंत्रक अधिकारी घोषित किया है। राज्य में सरकार आंगनवाड़ी सेविकाओं, मदतनीस और मिनी आंगनवाड़ी सेविकाओं को हर महीने मानधन उपलब्ध कराती है। जबकि दीपावली के मौके पर भाऊबीज भेंट दी जाती रही है।

Tags:    

Similar News