मार्च 2022 से बंद है अमृतसर-नांदेड-मुंबई विमान सेवा

  • एयरलाइन ऑपरेटर चाहें, तभी शुरू होगी नांदेड़ से विमान सेवा
  • वीके सिंह का बयान
  • मार्च 2022 से बंद है अमृतसर-नांदेड-मुंबई विमान सेवा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-27 14:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सरकार ने नांदेड़ से फिर से विमान सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी एयरलाइन ऑपरेटरों के कंधों पर डालकर अपना पिंड छुड़ा लिया है। नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ वी के सिंह ने लोकसभा में साफ कहा कि नांदेड़ से हवाई सेवा शुरू होना एयरलाइन आॅपरेटरों की इच्छा पर निर्भर है।

सिंह ने सांसद प्रतापराव पाटिल चिखलीकर के एक सवाल के जवाब में लोकसभा में बताया कि एयर इंडिया नांदेड़ से अमृतसर और दिल्ली के लिए उड़ानें प्रचालित कर रही थी तथा बीच-बीच में प्रचालन बंद भी हो रहा था। अक्टूबर 2021 को उपर्युक्त उड़ानों को बंद कर दिया गया और अमृतसर-नांदेड-मुंबई उड़ान का प्रचालन मार्च 2022 तक किया गया। उन्हाेंने बताया कि एयर इंडिया ने व्यावसायिक कारणों और विमान उपलब्धता के मुद्दों के कारण इन उड़ानों को बंद किया था। इसके बाद से नांदेड़ हवाई अड्डे से कोई निर्धारित परिचान नहीं हुआ है।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि मार्च 1994 में वायु निगम अधिनियम को निरस्त किए जाने के साथ भारतीय घरेलू विमानन सेक्टर को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया। एयरलाइनें सेवा देने के लिए अपनी इच्छानुसार किसी बाजार और नेटवर्क का चयन कर सकती हैं। इसलिए वाणिज्यिक व्यवहार्यता के आधार पर देश के किसी भी हवाईअड्डे से हवाई सेवा शुरू करना एयरलाइन ऑपरेटर पर निर्भर करता है।

Tags:    

Similar News