एयर इंडिया के कर्मचारियों पर वीआरएस लेने के लिए दबाव न बनाया जाए

  • शिवसेना सांसदों की एयर इंडिया के अधिकारी से गुहार
  • वीआरएस लेने के लिए दबाव न बनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 14:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसदों ने संसदीय दल के नेता गजानन कीर्तिकर के नेतृत्व में बुधवार को एयर इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी सुरेश त्रिपाठी से मुलाकात कर उनसे एयर इंडिया के कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई। साथ ही सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारी त्रिपाठी को आगाह किया कि उनकी मांगों पर तत्काल गौर नहीं किए जाने पर शिवसेना सड़क पर उतरेगी।

सांसदों ने अधिकारी को बताया कि एयर इंडिया के कर्मचारियों पर वीआरएस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। एयर इंडिया ने अपनी कैंटीन बंद करके 30 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि कर्मचारियों पर वीआरएस लेने के लिए दबाव बनाना रोका जाए और कैंटीन के कर्मचारियों को एयर इंडिया के अन्य विभाग में शामिल किया जाए। साथ ही एयर इंडिया कालोनी में रह रहे कर्मचारियों को कॉलोनी खाली करने की सख्ती की जा रही है और उन पर की जा रही दंडात्मक कार्रवाई को रोका जाए।

प्रतिनिधिमंडल में सांसद कृपाल तुमाने, लोकसभा में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले, एविएशन एम्प्लाई गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राहम, एयर इंडिया कारपोरेशन एम्पलाइज बैंक के अध्यक्ष मिलिंद घाग और एयर इंडिया कर्मियों की सहकारी बैंक की सीईओ समृद्धि घोसालकर आदि शामिल थे।

Tags:    

Similar News