मंजूरी: नवंबर में बेमौसम बारिश से फसलों का हुए नुकसान के लिए अतिरिक्त मदद

  • बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों का नुकसान
  • निर्धारित मापदड़ों से अतिरिक्त मदद देने के लिए मंजूरी
  • 3 हेक्टेयर तक नुकसान भरपाई दी जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-02 11:51 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश सरकार ने नवंबर 2023 में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों का हुए नुकसान के लिए निर्धारित मापदड़ों से अतिरिक्त मदद देने के लिए मंजूरी दी है। सोमवार को राज्य के राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार बीते नवंबर में बेमौसम बारिश के कारण जिरायती फसलों का हुए नुकसान के लिए प्रति हेक्टेयर 8 हजार 500 रुपए के बजाय अब 13 हजार 600 रुपए मदद दी जाएगी।

किसानों को यह मदद 2 हेक्टेयर के बदले 3 हेक्टेयर तक के लिए दी जाएगी। बगायती फसलों के लिए प्रति हेक्टेयर 17 हजार रुपए के बदले 27 हजार रुपए मदद उपलब्ध कराई जाएगी। बगायती फसलों के लिए भी 3 हेक्टेयर तक के नुकसान भरपाई दी जाएगी। फलबाग के क्षति के लिए प्रति हेक्टेयर 22 हजार 500 रुपए के ऐवज में 36 हजार रुपए मिलेंगे। यह मदद भी 3 हेक्टेयर तक नुकसान के लिए प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News