महाराष्ट्र के आधा दर्जन हवाई अड्डे कर रहे हैं हरित ऊर्जा का उपयोग

  • महाराष्ट्र के आधा दर्जन दर्जन हवाई अड्डे
  • कर रहे हैं हरित ऊर्जा का उपयोग
  • देश भर में इस समय 86 हवाई अड्डे हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-03 15:06 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में इस समय 86 हवाई अड्डे हरित ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं, जिनमें से 55 हवाई अड्डों की कुल ऊर्जा खपत मंे हरित ऊर्जा की हिस्सेदारी 100 प्रतिशत है। हरित ऊर्जा का उपयोग करने वाले हवाई अड्डों में मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद, पुणे, अकोला, नासिक और गोंदिया हवाई अड्डे का नाम भी शामिल है। यह जानकारी नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह ने गुरूवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर मंे दी। उन्हाेंने बताया कि यद्यपि हवाई अड्डों पर कार्बन उत्सर्जन का प्रमुख कारण ऊर्जा के पारंपरिक स्त्रोतों का उपयोग है और इस प्रकार अनवीकरणीय ऊर्जा के स्थान पर हरित ऊर्जा का उपयोग करने से हवाई अड्डे के कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिलती है। इसलिए नागर विमानन मंत्रालय ने निर्धारित संचालन वाले सभी परिचालन हवाई अड्डों और आगामी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को विकसित करने वालों को कार्बन तटस्थता और नेट जीरो प्राप्त करने की दिशा में कम करने की सलाह दी है। इसमें हरित ऊर्जा का उपयोग भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भर के हवाई अड्डे हरित ऊर्जा के उपयोग पर लगातार ध्यान दे रहे हैं।

Tags:    

Similar News