जबलपुर: जहाँ लगना था सिग्नल, वहाँ पर स्टॉपर लगाकर बंद कर दी सड़क
- क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा- जाम की समस्या का निकाला जाए स्थाई हल, निगम के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- सिग्नल लगाने की जगह सड़क को स्टॉपर लगाकर बंद कर दिया गया है।
- यहाँ पर लंबे समय से सिग्नल लगाने की माँग की जा रही है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर के बहोराबाग चौक पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने के लिए यहाँ पर सिग्नल लगाने की माँग की जा रही है। यहाँ रहने वाले लोग उस समय चौंक गए, जब चौराहों पर सिग्नल लगाने की जगह स्टॉपर लगाकर सड़क ही बंद कर दी गई।
फौरी तौर पर कुछ समय के लिए जाम की समस्या से राहत मिल गई, लेकिन अभी समस्या का स्थाई हल नहीं निकल सका है। इस मामले में नगर निगम के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि बहोराबाग और उसके आसपास के क्षेत्रों में सघन बसाहट है। रद्दी चौकी से घमापुर की ओर जाने वाली फोरलेन सड़क के दोनों तरफ मार्केट है। इससे यहाँ पर दिन-भर ट्रैफिक का दबाव रहता है।
बहोराबाग चौक पर फोरलेन सड़क को आनंद नगर से चार खम्भा की ओर से जाने वाली सड़क क्रॉस करती है। चौराहे पर सिग्नल नहीं होने के कारण यहाँ पर आकर वाहन फँस जाते हैं। जिसके कारण यहाँ पर थोड़ी-थोड़ी देर में जाम लग जाता है।
यहाँ पर लंबे समय से सिग्नल लगाने की माँग की जा रही है। सिग्नल लगाने की जगह सड़क को स्टॉपर लगाकर बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी दूर से घूमकर आना और जाना पड़ रहा है।
बहोराबाग चौक के चारों तरफ अतिक्रमण
बहोराबाग चौक के चारों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है। यहाँ पर सड़कों पर दुकानें लगाई जा रही हैं। यहाँ पर जाम लगने का मुख्य कारण अतिक्रमण भी है। चौराहे के चारों तरफ जमे अतिक्रमणों को हटाने के लिए कई बार नगर निगम को पत्र दिया जा चुका है, लेकिन यहाँ से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है।
समस्या का स्थाई समाधान जरूरी
क्षेत्रीय पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी, वकील अंसारी, गुलाम हुसैन, शफीक हीरा और अख्तर अंसारी का कहना है कि बहोराबाग चौक पर सिग्नल लगाने की माँग लंबे समय से की जा रही है, ताकि जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकल सके।
सड़क को बंद करने से कुछ समय के लिए राहत मिल जाएगी। नगर निगम को जल्द ही यहाँ पर सिग्नल लगाना चाहिए। पार्षदों का कहना है कि रद्दी चौकी से हाई कोर्ट चौक तक फ्लाईओवर बनाने की माँग की जा रही है। अभी तक फ्लाईओवर स्वीकृत नहीं किया गया है।
ई-रिक्शा ने बढ़ाई समस्या
आनंद नगर से चार खम्भा के बीच बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चलते हैं। ई-रिक्शा वाले जब चौराहे को क्रॉस करते हैं, तो यहाँ पर जाम लग जाता है। यही समस्या चार खम्भा से आनंद नगर की तरफ ई-रिक्शा आने के दौरान होती है। इसके कारण दिन-भर यहाँ पर जाम लगा रहता है।
वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है, इसलिए अभी सिग्नल लगाने का काम नहीं किया जा सकता है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद सिग्नल लगाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा।
- अजय शर्मा, अधीक्षण यंत्री ननि