जबलपुर: सड़क पर महीनों से लीक हो रहा पानी, फिसलन से रोजाना गिरकर घायल हो रहे वाहन चालक

रांझी स्थित महर्षि वाल्मीकि वार्ड नंबर-78 में समस्या, लगातार शिकायतों के बावजूद सुधार नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-16 08:03 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रांझी स्थित महर्षि वाल्मीकि वार्ड नंबर-78 की एक सड़क ऐसी भी है जिस पर आवागमन करने से पहले लोगों को गिरना पड़ रहा है। हम बात कर रहे हैं एकता कॉलोनी रोड की जहाँ स्थित लीकेज नलों का पानी सड़क पर भर रहा है। इसी कारण कीचड़ होने से बीते 4 माह से लोगों को परेशानियाँ हो रही हैं लेकिन कई शिकायतें करने के बावजूद जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। इस संबंध में क्षेत्रीयजन सुमन देवी बागड़ी, सुनील गिरी, कृष्णा बहादुर, हरिओम बागड़ी, नितिन प्रसाद एवं दीपक दीक्षित आदि ने बताया कि एकता कॉलोनी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के आसपास नगर निगम के नल लगे हुए हैं। इनमें से कुछ लीकेज हैं और दिनभर उनका पानी बहकर सड़क पर भर जाता है। इसी के चलते कई बार नगर निगम जोन ऑफिस एवं जनप्रतिनिधियों को भी शिकायतें की गईं लेकिन आज तक न तो नल ठीक किए गए और न ही सड़क सुधारी गई।

स्कूली बच्चों से लेकर महिलाएँ भी गिर रहीं

क्षेत्रीयजनों का आरोप है कि इस सड़क का सुधार कार्य नहीं होने से रोजाना स्कूल जाते बच्चे और उनकी माताएँ भी जब-तब गिरकर घायल हो जाती हैं। इतना ही नहीं शाम ढलते ही जब अंधेरे के कारण वाहन सवार यहाँ से निकलते हैं तो वे भी गिरकर घायल हो जाते हैं। इसके बावजूद उचित सुधार अभी तक नहीं किया गया और इसी कारण डिफेंस कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, इंदिरा नगर एवं इंद्रा आवासों में रहने वाले परिवार भी खासे परेशान हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिंह का कहना है कि नलों का जल्द सुधार कार्य करवाकर सड़क दुरुस्त करवा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News