त्योहार की भीड़ ने बढ़ाई वेटिंग: एक माह पूर्व से ही वेटिंग का आँकड़ा आधा सैकड़ा के करीब

  • लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल
  • लोगों की बढ़ रहीं परेशानियाँ
  • रेल मंडल द्वारा 15 अगस्त एवं त्योहारों में छुट्टी के कारण ट्रेन में भीड़ को देखते 13 अगस्त से टिकट जाँच अभियान चलाया जाएगा।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-13 13:50 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। त्योहारी सीजन आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। खासकर रक्षाबंधन त्योहार में जबलपुर आने और यहाँ से गुजरने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। जिन लोगों ने एक माह पूर्व टिकट बुक कराई है, ऐसे लोगों की टिकट भी आरएसी में आकर अटक गई है।

दूर-दराज की ट्रेनों के हाल सबसे बुरे हैं, यहाँ से जाने और बाहर से जबलपुर अपने परिजनों के पास आने वाले लोगों को आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रही है। हालात यह है कि ट्रेनों में वेटिंग का आँकड़ा सैैकड़ा पार कर रह है।

इस स्थिति में लोगों को अब स्पेशल ट्रेन चलने का इंतजार है। हालांकि रेलवे प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर रीवा से रानी कमलापति के बीच 17 अगस्त से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

जानकारों का कहना है कि कन्फर्म टिकट की मारामारी को देखते हुए छठ पूजा और दीपावली त्योहार के लिए अभी से लोग टिकट बुक करा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में तो अभी से कन्फर्म टिकट मिलना बंद हो गई है। वहीं 19 अगस्त रक्षाबंधन त्योहार के लिए कन्फर्म टिकट न मिलने से लोगों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं।

एसी के बाद स्लीपर की डिमांड बढ़ी

बताया जाता है कि लाेगों की पहली प्राथमिकता एसी कोच की है मगर इसके वेटिंग का आँकड़ा सैकड़ा पार होने के बाद अब ज्यादा असर स्लीपर कोच की ओर देखा जा रहा है, मगर हालात यह है कि इसके लिए भी लंबी कतार लगी हुई है। वेटिंग का आँकड़ा काफी देख अब लोगों की आस तत्काल टिकट पर टिकी हुई है।

इन ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी

सूत्रों की मानें तो मुंबई-पटना सुपरफास्ट, बेंगलुरु-पटना संघमित्रा, एलटीटी-पटना जनता एक्सप्रेस, नागपुर-जबलपुर अमरावती एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति,जबलपुर-इंदौर ओवर नाइट व नर्मदा एक्सप्रेस में कन्फर्म टिकट पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

त्योहारों के मद्देनजर चलाया जाएगा टिकट जाँच अभियान

रेल मंडल द्वारा 15 अगस्त एवं त्योहारों में छुट्टी के कारण ट्रेन में भीड़ को देखते 13 अगस्त से टिकट जाँच अभियान चलाया जाएगा। यह जाँच वाणिज्य विभाग व आरपीएफ की विशेष संयुक्त टीम द्वारा की जाएगी।

इस संंबंध में सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा ने बताया कि जबलपुर से कटनी, श्रीधाम, नरसिंहपुर, पिपरिया, मैहर, रीवा, सतना, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, खुरई, ब्यौहारी सहित जबलपुर रेल मंडल में आने वाले सभी स्टेशनों के बीच आकस्मिक टिकट जाँच कराई जाएगी। इसके अलावा स्टेशनों पर बिना प्लेटफाॅर्म टिकट लिए प्रवेश करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News