खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर करता था अवैध वसूली

पिस्टल टांगकर चलता था एसएएफ आरक्षक, धौंस जमाकर लूट लेता था फड़

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-17 17:58 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरेला से गौर के बीच धौंस दिखाकर अवैध वसूली करने के मामले में पकड़ाया एसएएफ आरक्षक खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर पिस्टल टांग कर घूमता था। उसकी गैंग द्वारा लंबे समय से लोगों को धौंस दिखाकर वसूली की जा रही थी। उक्त गैंग आसपास के जुआ फड़ों पर छापामारी कर फड़ लूट लेती थी और फड़बाजों को धमकाते हुए वसूली की जाती थी। आरोपी आरक्षक द्वारा क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले एक सटोरिए के गुर्गे को पकड़कर बड़ी रकम वसूली गई थी। जानकारी के अनुसार गैंग बनाकर वसूली करने वाले एसएएफ आरक्षक अतुल गुप्ता निवासी ग्वारीघाट के पकड़े जाने के मामले में यह बात सामने आई है कि उसने बरेला क्षेत्र में रहने वाले महाजन नामक व्यक्ति को धमकाते हुए मोटी रकम वसूली थी। पीडि़त जब गौर चौकी पहुँचा, उसके बाद आरक्षक 20 हजार लौटाने तैयार हो गया था लेकिन मामला नहीं निपटा। उधर सुनवाई न होने पर पीडि़त द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई थी। उसके बाद एसएएफ आरक्षक अतुल गुप्ता, उसके साथी अनुज व रोमी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। दो अन्य आरक्षकोंं की मिलीभगत का पता लगाने आरोपी आरक्षक के मोबाइल की काल डिटेल्स खँगाली जा रही हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि गैंग में कौन-कौन शामिल था।

Tags:    

Similar News