चाकू मारकर राहगीरों से लूट लेते थे नकदी और मोबाइल
तिलवारा थाना क्षेत्र में हुई 2 लूटजनी की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा, 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर नकदी, 5 मोबाइल एवं 3 चाकू भी किए जब्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में हुई 2 लूट की वारदातों का पुलिस ने 24 घंटों में ही खुलासा कर 6 लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है। उक्त आरोपी चाकू दिखाकर लोगों से रुपए एवं मोबाइल लूट लिया करते थे। यह जानकारी पत्रकारवार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने पुलिस कंट्रोल-रूम में दी।
शुक्रवार को उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि जेडीए कॉलोनी बाजनामठ निवासी 46 वर्षीय मुकेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 24 मई की रात करीब 11:30 बजे मेडिकल कॉलेज के सामने िस्थत अपनी दुकान को बंद कर साइकिल से घर जा रहा था। तभी एमपीईबी कार्यालय के आगे 2 युवकों ने उसे रोककर पेट में चाकू अड़ाकर 13 हजार रुपए कीमत वाला मोबाइल और नकद 1550 रुपए छीनकर भैरो नगर पहाड़ी की तरफ भाग निकले। इसी प्रकार चौकीताल निवासी 26 वर्षीय उमेश झारिया ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गुलौआ चौक में जूस व चाईनीस बनाता है। 24 मई की रात पैदल घर जाते समय उसे आईसीएमआर के सामने 4 युवकों ने रुपए एवं मोबाइल की माँग कर चाकू से पीठ एवं कमर में चोट पहुँचा दी। इस दौरान साढ़े 14 हजार रुपए का उसका मोबाइल और नकद 500 रुपए भी छीनकर वे लोग भैरो नगर पहाड़ी की ओर भाग निकले। दोनों रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एएसपी ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं उप-पुलिस अधीक्षक अपराध बरगी सुशील चौहान के मार्ग-निर्देशन में टीआई सरिता बर्मन द्वारा जाँच शुरू की गई। तभी इन दोनों वारदातों में प्रिंस बर्मन, मोनू ठाकुर, रचित सोनी, बजरंग यादव, विक्की साहू एवं जित्तू उर्फ जितेन्द्र राठौर के शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली।
इस पर छोटे जैन मंदिर रोड पुरवा गढ़ा निवासी 18 वर्षीय प्रिंस उर्फ जय बर्मन और 18 वर्षीय मोनू ठाकुर उर्फ मान्या के अलावा भैरव नगर निवासी 18 वर्षीय रचित सोनी एवं 19 वर्षीय बजरंग यादव, बड़ा पत्थर भैरव नगर निवासी 18 वर्षीय विक्की साहू एवं 20 वर्षीय जित्तू उर्फ जितेन्द्र राठौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। तब उन्होंने 3 चाकू, 5 मोबाइल और नकद 2050 रुपए पुलिस के सुपुर्द कर वारदातों को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रिंस बर्मन उर्फ जय पर तिलवारा थाना में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। कुछ दिनों पूर्व ही वह 302 के मामले में जेल से छूट कर बाहर आया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी गई है।