जबलपुर: दो सिक्योरिटी एजेंसियों ने पेश किया गलत डाटा लगी 22 लाख की पेनाल्टी

  • बर्फानी व एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी पर सीजीएसटी ने की कार्रवाई
  • सही डाटा पेश न करते हुए जीएसटी की चोरी की जा रही है
  • बर्फानी सिक्योरिटी पर 17 लाख रुपयों की पेनाल्टी लगाई गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-06 11:45 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  सेंट्रल जीएसटी की निवारक शाखा द्वारा शहर की दो सिक्योरिटी एजेंसियों की जाँच की गई, जिसमें कई चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। गलत डाटा पेश करने पर प्राथमिक कार्रवाई करते हुए विभाग ने दोनों एजेंसियों पर 22 लाख रुपयों की पेनाल्टी ठोकी है।

जाँच अभी भी जारी है, जिसके बाद अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है। बताया जाता है कि सेंट्रल जीएसटी की निवारक शाखा को सूत्रों से पता चला था कि एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी सर्विस और बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस द्वारा जितना काम किया जा रहा है, उसका सही डाटा पेश न करते हुए जीएसटी की चोरी की जा रही है। इसे लेकर 3 जनवरी को दोनों ही एजेंसियों पर जाँच की कार्रवाई की गई। इनके कार्यालयों पर अचानक ही छापा मारा गया और वहाँ से दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त करते हुए जाँच शुरू की गई। जाँच में यह पता चला कि दोनों एजेंसियों ने कर चोरी की है, जिसके आधार पर एक्स सर्विसमैन सिक्योरिटी एजेंसी पर 5 लाख रुपए और बर्फानी सिक्योरिटी पर 17 लाख रुपयों की पेनाल्टी लगाई गई।

दस्तावेजों की छानबीन

सीजीएसटी के अधिकारियों का कहना है, कि जाँच अभी भी जारी है और दस्तावेजों को खँगाला जा रहा है। जैसे ही सभी खानापूर्ति हो जाएगी, उसके बाद अंतिम कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि जितने वर्कर लगाए जाते हैं, जितनी आय होती है, उसका बड़ा हिस्सा दबा लिया जाता है और उसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है। यही सब चोरी पकड़ी गई है।

Tags:    

Similar News