जबलपुर: शासन की योजना से दो बच्चों को मिला नया जीवन
- इलाज के लिए सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा से अनुशंसा की गई
- बच्ची की सर्जरी शासन से मान्यता प्राप्त मुंबई के अस्पताल में की गई
- बच्चे की सफल सर्जरी फेको पद्धति से की गई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के बच्चाें को एक बार फिर नया जीवन मिला है। हृदय रोग से पीड़ित खितौला निवासी 4 साल की बच्ची हंसिका पटेल की मुंबई में नि:शुल्क सर्जरी की गई। बच्ची जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थी।
सिहोरा की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्शिया खान के मार्गदर्शन में आरबीएसके टीम खितौला बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँची थी। आरबीएसके टीम में पदस्थ डॉ. राकेश तिवारी व डॉ. संगीता कश्तवार ने इसकी जानकारी डीईआईएम सुभाष शुक्ला को दी।
जिला अस्पताल के विषय-विशेषज्ञ से बच्ची की जाँच कराकर इलाज के लिए सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा से अनुशंसा की गई। जिसके बाद समिति गठित कर बच्ची की सर्जरी शासन से मान्यता प्राप्त मुंबई के अस्पताल में की गई। इसी तरह से मोतियाबिंद से पीड़ित 11 वर्षीय करण मरावी का जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मोतियाबिंद का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया। बच्चे की सफल सर्जरी फेको पद्धति से की गई। लेंस का प्रत्यारोपण डॉ. तरुण अहिरवार नेत्र रोग विशेषज्ञ व टीम के सहयोग से किया गया।