जबलपुर: दिन भर रही फजीहत, राहत की खबर रात में आई

  • बस-ट्रक न चलने से मुश्किलों में जूझा शहर
  • आज से सामान्य होगी ईंधन और परिवहन की व्यवस्था
  • महँगी हो गईं सब्जियाँ

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-03 11:50 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

हिट एंड रन कानून के विरोध में ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल टलने की खबर रात में आई लेकिन दिन भर शहर कई मुश्किलों से जूझता रहा। वाहन चालकों की पेट्रोल पंपों में फजीहत हुई, वहीं बसों और ट्रकों के पहिए जाम रहने से आपूर्ति और परिवहन सिस्टम बुरी तरह लड़खड़ाया। बहरहाल, बुधवार से ट्रांसपोर्टिंग पटरी पर आने से सभी व्यवस्थाएँ सुचारु हो सकेंगी। हिट एंड रन पर नए कानून को लेकर बस ऑपरेटर सुबह 6 बजे के करीब आईएसबीटी में एकत्रित हुये और चालकों को बुलाकर बसों को चलाने का आग्रह किया। कुछ चालक इस दौरान बसों के सामने लेट गए और उन्होंने बसों को चलाने से इनकार कर दिया। बसों के चलने के इंतजार में मंगलवार को भी हजारों लोग आईएसबीटी की ओर पहुँचे और निराश होकर वापस लौट गए।

मंडी में तैनात हो पुलिस बल

कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने विजय नगर, कृषि उपज मंडी में पुलिस तैनाती की माँग कर पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष अजीत साहू एवं उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, जितेन्द्र यादव, नवनीत केशरवानी मौजूद रहे।

महँगी हो गईं सब्जियाँ

चालकों की हड़ताल की वजह से शहर में सब्जी की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है। रोजमर्रा की अन्य सामग्री पर भी खासा असर पड़ा। इधर कलेक्टर और एसपी दिन में शहपुरा-भिटौनी पहुँचे और ऑयल कम्पनियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सप्लाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने रखा अपना पक्ष - मैनेजिंग कमेटी मेम्बर परमवीर सिंह ने कहा है कि ट्रक हड़ताल को लेकर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दिल्ली में सरकार से बात कर अपना पक्ष रखा, इसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया कि कानून को अभी लागू नहीं किया जा रहा है। सभी पक्षों से बात करके ही इसे लागू किया जाएगा। बलजीत सिंह, सुधीर भागचंदानी, प्रिंसी बंगा, संजय जैन, ब्रजमोहन ठाकुर, वेदप्रकाश, श्यामजी राहुल आदि ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया है।

Tags:    

Similar News