जबलपुर: सुरक्षा को लेकर पुलिस से बताईं अपनी समस्याएँ

  • पुलिस जनसंवाद में दिए सुझाव
  • समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव सुनकर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
  • सभी अधिकारियों ने अपने-अपने संभाग में जनता से सीधा संवाद किया।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-04 13:21 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर जिले भर में रविवार को पुलिस जनसंवाद का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों, शिक्षा, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लाेगों ने अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के सामने अपनी अपेक्षाएँ जताईं व सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अपने सुझाव दिए।

जनसंवाद के दौरान आईजी अनिल कुशवाहा ने ओमती, एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने तिलवारा व एएसपी सोनाक्षी सक्सेना, समर वर्मा प्रदीप शेंडे, प्रियंका शुक्ला, एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने अपने-अपने संभाग में जनता से सीधा संवाद किया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने अलग-अलग समस्याएँ सुनाईं जिसमें उनके क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहने से लोगों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया, वहीं सड़कों पर दो पहिया वाहन चालकों द्वारा आतंक मचाए जाने, अराजक यातायात व्यवस्था व बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अधिकारियों के सामने अपनी चिंता जाहिर की।

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएँ जानीं, साथ ही इन समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव सुनकर उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

पार्किंग की समस्या बताई- ओमती में आयोजित जनसंवाद के दौरान उपस्थित लोगों ने आईजी कुशवाहा के सामने पार्किंग की समस्या बताई।

व्यापारियों द्वारा बताया गया कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई तो की जाती है लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है और इसका असर व्यापार पर पड़ता है।

सड़कों पर मचाते हैं उत्पात-

घमापुर थाना क्षेत्र सहित कई थानों में प्रमुख रूप से लोगों ने बताया कि सड़कों पर तत्वों का आतंक रहता है, सड़कों पर शराबखोरी होती, जिससे आम लोेगों को परेशानी होती है। इसके अलावा सट्टा-जुआ व अवैध शराब बेचे जाने का मुद्दा भी उठाया गया।

Tags:    

Similar News