जबलुर: टीआई ने कॉलोनी में किया हंगामा, कई कारों के काँच तोड़े, दहशत में आए लोग

  • तिलहरी क्षेत्र में रात में हुई घटना, वायरल हुआ वीडियो, एसपी ने थानेदार को किया लाइन अटैच
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और टीआई को अपने साथ थाने ले गई।
  • एसपी छिंदवाड़ा ने लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 14:12 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में तिलहरी स्थित आकर्ष एन्क्लेव में रहने वाले टीआई ने सोमवार देर रात काॅलोनी में जमकर हंगामा किया। हंगामा होने पर काॅलोनीवासी घरों से बाहर निकल आए, जिसके बाद टीआई ने दबंगई दिखाते हुए कॉलोनी में खड़ी 8 से 10 कारों के काँच तोड़ दिए।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। बताया गया है कि टीआई संजय भलावी वर्तमान में छिंदवाड़ा के चौरई थाने में पदस्थ है। उसे एसपी छिंदवाड़ा ने लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

यह मामला थाने तक भी पहुँचा लेकिन वहाँ भी काफी देर तक हंगामा हुआ, लेकिन बाद में इस मामले में समझौता हो गया। हालाँकि सक्षम अधिकारी द्वारा किए गए इस तरह के कृत्य से लोग हैरान हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आकर्ष एन्क्लेव में सोमवार की रात घर के सामने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। घर के सामने कार खड़ी करने पर टीआई संजय भलावी ने आपत्ति जताते हुए काॅलोनीवासियों पर धौंस जमाने के लिए हंगामा किया और फिर ईंट हाथ में लेकर घर के आसपास खड़ी आधा दर्जन से अधिक कारों के काँच तोड़ डाले।

पूरा घटनाक्रम वहाँ घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के जो वीडियो वायरल हुए हैं उसमें कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0525, कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 0027 सहित अन्य कारें हैं। कारों में तोड़फोड़ किए जाने की काॅलोनीवासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और टीआई को अपने साथ थाने ले गई। वहीं काॅलोनीवासी भी थाने पहुँचे, जहाँ दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

घटनाक्रम की जानकारी लगने पर जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री काे अवगत कराया। एसपी छिंदवाड़ा ने वायरल वीडियो के आधार पर पद की गरिमा के अनुरूप आचरण न करने पर टीआई संजय भलावी को लाइन अटैच कर मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।

तिलहरी स्थित आकर्ष एन्क्लेव में रहने वाले टीआई संजय भलावी के घर के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। थानेदार ने गाड़ियों में सुधार कार्य कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और किसी ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई।

- नेहरू सिंह खंडाते, टीआई बरेला

Tags:    

Similar News