जबलपुर: जगह थी वाहन पार्किंग की लेकिन सजने लगा सब्जी का बाजार

  • दर्शन तिराहा (राँझी) स्थित आदर्श मार्केट बना समस्याओं का केन्द्र
  • पैदल चलने के लिए भी नहीं मिल रही जगह
  • मौजूदा समय में करीब 2 दर्जन पक्की दुकानें मार्केट में बनी हुई हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-11 09:19 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर का एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ऐसा भी है जहाँ वाहन पार्किंग की जगह इन दिनों सब्जी और फलों का बाजार लग रहा है। हम बात कर रहे हैं दर्शन तिराहा राँझी स्थित आदर्श मार्केट की जहाँ वाहन रखने के लिए दी गई जगह पर धड़ल्ले से दुकानें संचालित होने लगी हैं।

इस दौरान शिकायतों के बावजूद नगर निगम के जिम्मेदार खामोश बने हुए हैं और इसी कारण पैदल चलने की जगह भी लोगों को नहीं मिल पाती है।

3 दशक पूर्व बनाया गया था शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

जानकारों की मानें तो करीब 32 वर्ष पूर्व जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) द्वारा दर्शन तिराहा में आदर्श मार्केट नामक शॉपिंग काॅम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था। शुरुआत में यहाँ केवल भूतल पर ही दुकानें स्थित थीं।

लेकिन समय बीतने के साथ ही इसके ऊपर भी दुकानें बनाई जाने लगीं और मौजूदा समय में करीब 2 दर्जन पक्की दुकानें मार्केट में बनी हुई हैं। क्षेत्र का मुख्य कॉम्प्लेक्स होने के कारण खरीददारी के लिए लोग यहाँ स्थित फुटवेयर, कपड़े, किराना स्टोर्स, मिट्टी के बर्तन, रेस्टाॅरेंट एवं क्रॉकरी स्टोर्स में पहुँचते हैं, और उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पहले एक-दो दुकानें और फिर पूरा सब्जी बाजार

क्षेत्रीय जनों मयंक सोंधिया, रोहित शर्मा, अंजनीश रैकवार, शोभित ठाकुर, माे. सुल्तान एवं रमेश यादव आदि ने बताया कि आदर्श मार्केट में कुछ दिनों तक तो दुकान संचालक एवं ग्राहकों के वाहन खड़े होते थे।

लेकिन इसी बीच एक-दो सब्जी की दुकानें लगाई जाने लगीं और फिर देखते ही देखते सब्जी, फल, चाय-पान, खाद्य सामग्री एवं मोबाइल एसेसरीज बेचने वाली अनेक दुकानें यहाँ संचालित होने लगीं। इतना ही नहीं दोपहर बाद बड़ी संख्या में यहाँ पर विभिन्न सामग्रियों का विक्रय करने वाले ठेले भी खड़े हो जाते हैं। इसी कारण पार्किंग की जगह पर पूरा बाजार ही यहाँ नजर आने लगता है।

कुछ दिनों पूर्व हमने राँझी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्रवाई शुरू की थी। लेकिन किन्हीं कारणों वश यह कार्रवाई केवल इंजीनियरिंग कॉलेज तक ही हो पाई थी। अब जल्द ही पुन: अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्रवाई कर यहाँ स्थित सभी अवैध कब्जों को हटवा दिया जाएगा।

- सागर बोरकर अतिक्रमण अधिकारी, नगर निगम जबलपुर

Tags:    

Similar News