Jabalpur News।: घर पर ही बना सकते हैं असमर्थ बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड

3 दिन में 598 कार्ड बन चुके हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-04 17:52 GMT

Jabalpur News। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सत्तर वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शनिवार से जिले में चल रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में ये बनाए जा रहे हैं। समग्र डेटा बेस के अनुसार जिले में 1 लाख 88 हजार 490 वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य मिशन योजना के पात्र हैं। सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड समग्र आईडी और आधार कार्ड के आधार पर बनाए जा रहे हैं। आधार कार्ड में दर्ज आयु को ही इसके लिए मान्य किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीते3 दिन में 598 कार्ड बन चुके हैं। इधर सेंटर जाने में असमर्थ बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लिंक जारी की है, जिस पर घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।

इस लिंक पर जाकर सबमिट कर सकते हैं डिटेल्स

बुजुर्ग व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लिंक https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर बेनिफीशियरी ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद कैप्चा और मोबाइल नंबर भरना होगा, िजसके बाद ओटीपी जनरेट होगा। ओटीपी भरने के बाद नया पेज ओपन होगा, जहाँ स्टेट, स्कीम, जिला आदि की जानकारी देने के बाद आधार या अन्य आईडी की जानकारी भरनी होगी। सब्मिशन के बाद कार्ड जनरेट होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। यही प्रक्रिया आयुष्मान एप की सहायता से भी की जा सकती है।

ग्राउंड फ्लोर पर बनें कार्ड, टाइमिंग भी बढ़े

सोमवार को जिला अस्पताल में कार्ड बनवाने गए 72 वर्षीय बुजुर्ग का कार्ड नहीं बन सका। बुजुर्ग डॉ. एमएल वी राव कहना है कि कार्ड बनाने की प्रक्रिया के लिए सीमित समय है, जबकि इसे बढ़ाकर 5 बजे तक कर देना चाहिए। वहीं बुजुर्गों को देखते हुए ग्राउंड फ्लोर पर कार्ड बनाए जाने चाहिए। अभी 43 नंबर कमरे में यह कार्य हो रहा है, जो कि फर्स्ट फ्लोर पर है। अॉपरेटर्स की संख्या भी बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि बुजुर्गों को इंतजार न करना पड़े। 

Similar News