जबलपुर: परीक्षा शुरू होने का समय गड़बड़ाया अब रिजल्ट में भी होगी लेटलतीफी
- एकेडमिक कैलेंडर का नहीं हो सका पालन
- अब छात्रों को पीजी में प्रोविजनल एडमिशन लेना होगा
- फाइनल ईयर का रिजल्ट नहीं आने के कारण मेरिट का नुकसान छात्रों को होता है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 में एडमिशन देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) कोर्सेस में एडमिशन देने की प्रोसेस में बदलाव नहीं हो सकेगा।
इस बार भी विभाग को पीजी कोर्सेस में प्रोविजनल एडमिशन देने होंगे। इसके पीछे कारण यह है कि रादुविवि अब तक थर्ड ईयर की परीक्षा शुरू नहीं करा सका है। वार्षिक परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होनी थी। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार इनके रिजल्ट 31 मई तक घोषित किए जाने थे।
लेकिन इसमें अब लेटलतीफी हो रही है। यह सब लोकसभा चुनाव के कारण हो रहा है। यही वजह है कि विवि से संबद्ध कॉलेज से यूजी कर रहे फाइनल ईयर के छात्रों को पीजी में प्रोविजनल एडमिशन ही लेना होगा।
जानकारी के अनुसार विभागों में जून के पहले सप्ताह से एडमिशन प्रोसेस शुरू हो सकती है। वहीं फाइनल ईयर का रिजल्ट नहीं आने के कारण मेरिट का नुकसान छात्रों को होता है।
जो छात्र थर्ड ईयर में अच्छा स्कोर करने की कोशिश करते हैं, उन्हें सेकंड ईयर तक के रिजल्ट के आधार पर ही एडमिशन लेकर संतोष करना होता है। ऐसे में उन्हें पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश की संभावना कम हो जाती है।
22 से परीक्षा कराने की तैयारी
विवि प्रशासन यूजी थर्ड ईयर के साथ ही अन्य परीक्षाएँ भी 22 अप्रैल से शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। परीक्षाएँ मई के आखिरी तक चलेंगी। वहीं इसके बाद रिजल्ट भी जल्द देने की कोशिश रहेगी। हालाँकि जानकारों का कहना है कि प्रश्नपत्र सेट करने के साथ ही परीक्षा के लिए जो अन्य तैयारियाँ होती हैं वह अभी पूरी नहीं हो पाई हैं।
वहीं चुनाव के कारण कई कर्मियों की ड्यूटी लगी है जिससे भी परीक्षा कराने में कई तरह की परेशानी सामने आ सकती हैं।
विश्वविद्यालय की परीक्षाएँ चुनाव के बाद अप्रैल माह में ही शुरू कराने की तैयारी है। परीक्षा के साथ ही मूल्यांकन का कार्य भी तेजी से कराया जाएगा। जिससे परीक्षा के बाद 30 जून तक सभी परिणाम घोषित किए जा सकें और एकेडमिक कैलेंडर भी न गड़बड़ी हो इसकी कोशिश की जा रही है।
- डाॅ. दीपेश मिश्रा, रजिस्ट्रार रादुविवि