जबलपुर: फ्लाईओवर का मध्य हिस्सा अब फरवरी में हो सकेगा शुरू

  • ऊपरी हिस्से का वर्क पूरा न होने से 26 जनवरी तक चालू नहीं हो सकता
  • रानीताल से चंचलबाई काॅलेज तक अगले माह बनाकर तैयार कर देगा लोक निर्माण विभाग
  • ठेका कंपनी को इसको हर हाल में जल्द बनाकर तैयार करने के निर्देश दिये

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-09 13:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर का मध्य हिस्सा टेलीग्राफ हनुमान मंदिर, रानीताल गेट नंबर दो से चंचलबाई काॅलेज की ओर निर्मित किया जा रहा है । यह सवा किलोमीटर का हिस्सा है, जो अब अगले माह चालू हो सकेगा। इस हिस्से को 26 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया था, पर फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से में सड़क में वर्क शेष है, जिससे इसको अब अगले माह तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस सेंट्रल प्वाॅइंट वाले निर्माणाधीन एरिया का मुआयना करने के बाद ठेका कंपनी को इसको हर हाल में जल्द बनाकर तैयार करने के निर्देश दिये हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पर ट्रैफिक कब चालू होगा, यह सरकार तय करेगी, लेकिन इसको हर हाल में फरवरी माह तक पूरा कर दिया जाएगा।

इस माह के अंत तक इसका पूरा होना संभव नहीं है, लेकिन अगले माह तक इसमें वर्क कम्प्लीट हो जाएगा। गौरतलब है कि फ्लाईओवर का पहला हिस्सा, जो एलआईसी से महानद्दा तक सवा किलोमीटर के एरिया में निर्मित किया गया है, उसको बीते साल चालू किया गया है। लोक निर्माण पूरा फ्लाईओवर एक बार तैयार न हो पाने के चलते इसको बनने के साथ हिस्सों के रूप में आरंभ कर रहा है।

Tags:    

Similar News