लापता भाजपा नेत्री के मोबाइल की आखिरी लोकेशन बेलखाड़ू से कटंगी के बीच मिली
संदेही हुआ फरार, खाली हाथ वापस लौटी नागपुर पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नागपुर से शहर आकर लापता हुई भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान मामले की जाँच में जुटी पुलिस को उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन बेलखाड़ू और कटंगी के बीच मिली है। उसके बाद उसके तीनों मोबाइल बंद हो गए। मोबाइल की लोकेशन के आधार पर नागपुर के मानकापुर से आई पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से पूरे क्षेत्र में
जाँच-पड़ताल की लेकिन सुराग नहीं मिला। वहीं परिजनों द्वारा जिस व्यक्ति पर संदेह जताया गया है उसका भी कोई सुराग नहीं लगने पर नागपुर पुलिस खाली हाथ वापस लौटी गई।
ज्ञात हो कि लापता महिला की तलाश में नागपुर पुलिस टीम के साथ जबलपुर आए मोसीन मोबीन खान का कहना था कि उसकी बहन ने 6 माह पूर्व बिलहरी निवासी ढाबा संचालक अमित उर्फ पप्पू साहू से शादी की थी। 1 अगस्त को उसकी बहन नागपुर से जबलपुर आने की बात कहकर निकली थी। उसके बाद 2 अगस्त की सुबह अपने रिश्तेदार इमरान को फोन करके जबलपुर पहुँचने की जानकारी दी। यहाँ आने के बाद सना के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की जाने व मोबाइल बंद होने पर नागपुर के मानकापुर थाने में सना के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यहाँ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में भाई व परिजनों ने सना की हत्या करने का आरोप लगाया।
दोपहर बाद बंद हुए मोबाइल
जानकारी के अनुसार लापता महिला सना खान के जबलपुर आने के बाद 2 अगस्त की दोपहर को उसके तीनों मोबाइल बंद हो गए। उसकी अंतिम लोकेशन बेलखाड़ू से कटंगी के बीच होने की जानकारी लगी थी। वहीं उसी दौरान उसके पति अमित उर्फ पप्पू का मोबाइल भी बंद हो गया जो कि उसके बाद से फरार है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।