जबलपुर: सौभाग्य योजना में गड़बड़ी करने वालों की जल्द हो जाँच पूरी
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की साप्ताहिक बैठक में एमडी ने दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की साप्ताहिक बैठक में सोमवार को एमडी अनय द्विवेदी ने सौभाग्य योजना में गड़बड़ी करने वाले जिन भी अधिकारियों के विरुद्ध जाँच चल रही है उसमें लेटलतीफी पर नाराजगी व्यक्त की, साथ ही कहा कि जाँच के काम को जल्द से जल्द पूरा कर रिपोर्ट सौंप दी जाए, ताकि संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। बताया जाता है कि जिन अधिकारियों के विरुद्ध जाँच चल रही है उनके द्वारा जबलपुर में पोस्टिंग के लिए कोशिशें की जा रही हैं। बैठक के दौरान श्री द्विवेदी ने राजस्व वसूली में पिछड़ने पर भी अप्रसन्नता जाहिर की, साथ ही निर्देश दिए कि राजस्व की वसूली जितनी पिछले साल थी उससे कम से कम 20 फीसदी अधिक वसूली की जाए। बैठक के दौरान सीई जीडी वासनिक, एसई ग्रामीण नीरज कुचिया, अधीक्षण अभियंता शहर वृत्त संजय अराेरा, कार्यपालन अभियंता नवनीत राठौर, इमरान खान, विवेक जसेले, आरके पटेल, एसके सिन्हा, विकास सिंह आदि मैदानी अधिकारी मौजूद थे।
डिजिटल मीटरों का रखा जाए पूरा हिसाब
बैठक के दौरान एमडी श्री द्विवेदी ने कहा कि डिजिटल मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के यहाँ से डिजिटल मीटर निकाले जा रहे हैं उन मीटरों का पूरा हिसाब रखा जाए। डिजिटल मीटरों की लैब में जाँच कर सुरक्षित रख लिया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर इन मीटरों का पुन: उपयोग किया जा सके।