जबलपुर: मुंबई फ्लाइट चालू कराने पूरा शहर एकजुट, महासम्मेलन में दिखा आक्रोश

  • वायुसेवा में कटौती के विरोध में 6 जून को नो फ्लाइंग डे
  • वायु सेवा संघर्ष समिति ने कहा- इंदौर में अगर ऐसा होता तो जनप्रतिनिधि शहरहित में आगे आकर उठाते आवाज
  • जबलपुर में संघर्ष सिर्फ नागरिकों का

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-27 14:06 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मुंबई के लिए डेली फ्लाइट के साथ ही बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, चेन्नई सहित अन्य शहरों के लिए सीधी फ्लाइट चालू कराने पूरा शहर एकजुट हो गया है।

वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा रविवार को आयोजित किए गए महासम्मेलन में जबलपुर सहित नरसिंहपुर, गाडरवारा, कटनी, मंडला सहित आसपास के जिलों के उद्योगपतियों के अलावा व्यावसायिक, सामाजिक, चिकित्सक, अधिवक्ता संगठनों के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल हुए।

जबलपुर से वायु सेवा में कटौती को लेकर सभी में आक्रोश देखा गया। हर कोई जबलपुर की उपेक्षा से नाराज है। इनका कहना है कि भोपाल व इंदौर शहर से वायु सेवा में कटौती तो छोड़ो विकास के मामले में भी भेदभाव हो जाए तो वहाँ के नेता चुप नहीं बैठते हैं, फिर जबलपुर की उपेक्षा के मामले में जनप्रतिनिधि शांत क्यों हैं।

सभी का कहना है कि जबलपुर से बंद हुई सभी फ्लाइट्स को चालू कराने बिना किसी राजनीति के सभी को मिलकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। अब पूरा शहर एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगा और 6 जून को नो फ्लाइंग डे आंदोलन में शामिल होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत में वायु सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया कि महासम्मेलन का उद्देश्य जबलपुर के आसपास के शहरों के नागरिकों को भी जोड़ना है, ताकि वह भी इस आंदोलन में सक्रियता से जुड़ सके।

उन्होंने कहा कि आने वाला समय प्रतिस्पर्धा का है, जिस शहर से माँग तीव्रता से उठेगी तथा यदि वह रूट लाभदायक होगा तो विमानन कंपनियाँ उसी रूट की तरफ रुख करेंगी। जबलपुर से अभी मात्र पाँच वायु सेवाएँ संचालित होती हैं, जो कि कभी किसी समय पर 16 हुआ करती थीं।

कैट के जितेंद्र पचौरी, अंजू भार्गव, क्रेडाई के धीरेश खरे, डाॅ. पीजी नाजपांडे, दीपक सेठी ने भी सम्मेलन काे संबोधित किया। महासम्मेलन में डाॅ जौहरी, डॉ सुधीर तिवारी, डॉ अश्विनी पाठक, डॉ मयूर जैन, आईके खन्ना, अभिषेक ध्यानी, राजुल कारसोलिया, नीता नारंग, बलविंदर मान, वैश्य समाज, जबलपुर गारमेंट एसोसिएशन, संस्कारधानी सर्व ब्राह्मण महिला महासंघ, स्वर्णकार संगठन, एकता परिषद, बड़ी खेरमाई मंदिर महिला समिति, भारतीय वरिष्ठ नागरिक संगठन, हिंदू टाइगर फोर्स, रोटरी क्लब, डिप्लोमा इंजीनियर संगठन, जैन युवा महासंघ, मम्मीज़ ऑफ जबलपुर, प्रतिकल्प फाउंडेशन आदि संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बलदीप सिंह मैनी एवं आभार गीता शरत तिवारी ने व्यक्त किया।

इन्होंने भी दिया समर्थन-

पेंशनर्स एसोसिएशन के एचपी उरमलिया, माॅडेलियन 1976 बैच के अनिल तिवारी, पीयूष वर्मा, मुकेश कथूरिया, जैन सोशल ग्रुप के मयूर संघवी, मुकेश, इंटक एवं आईएनडीडब्ल्यूएफ से कर्मचारी नेता अरुण दुबे, आनंद शर्मा, अमित चौबे, मप्र पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के श्याम सुंदर माहेश्वरी सहित अन्य संगठनों ने नो फ्लाइंग डे आंदोलन को समर्थन दिया है।

भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना- सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच द्वारा भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक धरना दिया गया। धरना में तजिंदर सिंह टीटू, डिम्पी बिंद्रा, राजेंद्र सिंह छाबड़ा, राजेश माहेश्वरी, रविंदर सिंह चाना सहित अन्य शामिल रहे।

Tags:    

Similar News