जबलपुर: सामग्री देकर ऑटो चालक ले भागा 50 हजार रुपए

  • मदन-महल थाने में व्यापारी ने दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने शुरू की जाँच
  • पुलिस ने उक्त शिकायत पर जाँच शुरू कर दी है।
  • रकम को लेकर लिंक रोड से भाग निकला।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-06 13:28 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यापारी ने अपने ऑटो चालक को स्नैक्स आइटम लेकर चारखंबा भेजा। यहाँ पहुँचकर संबंधित दुकानदारों को ऑटो चालक ने डिलेवरी दी और वहाँ से जो 50 हजार रुपए पेमेंट उसे मिली, उक्त रकम को लेकर वह लिंक रोड से भाग निकला।

इसके बाद पीड़ित ने मदन-महल थाना पहुँचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी है। इस संबंध में 46 वर्षीय पराग जैन ने बताया कि उनकी फर्म पराग सेल्स से वे एक कंपनी विशेष की नमकीन एवं बिस्किट्स की सप्लाई दुकानों में करते हैं।

गुरुवार को उन्होंने अपने ऑटो क्रमांक एमपी 20-एलए- 3159 में खाद्य सामग्री लेकर क्रेशर बस्ती तिलवारा निवासी अपने ऑटो चालक शुभम कुशवाहा को चारखंबा स्थित 3 बेकरी शॉप में भेजा था। वहाँ पहुँचकर ऑटो चालक ने उक्त सामग्री दुकानदारों को दी और इसके बाद उसे 50 हजार रुपए की पेमेंट मिली।

ऑटो रास्ते में खड़ा कर हो गया रफू-चक्कर :

पीड़ित ने बताया कि एक अन्य कर्मचारी के साथ जब उनका ऑटो चालक रकम लेकर वापस आ रहा था, तभी वह लिंक रोड के पास स्थित शुलभ काॅम्प्लेक्स के सामने रुका। इसके बाद उसने लघुशंका जाने की बात कहकर ऑटो को वहीं खड़ा किया और मौका पाकर भाग निकला।

इसके बाद से आरोपी का मोबाइल बंद है और उसके परिजनों ने बताया कि शुभम पिछले 2 दिनों से अपने घर भी नहीं पहुँचा है। पुलिस ने उक्त शिकायत पर जाँच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News