तांत्रिक हत्याकांड: वारदात के बाद नेपाल घूमने गए थे आरोपी

  • मुख्य आरोपी 3 दिन की रिमांड पर, पाँचवें को भी किया गया गिरफ्तार
  • तांत्रिक के लापता होने के बाद 24 जुलाई को परिजनों द्वारा गुुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-16 14:01 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले लापता तांत्रिक 46 वर्षीय बसोरी लाल उर्फ हलधर पटेल की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग नेपाल चले गये थे। वहाँ पर करीब 15 दिन घूमते-फिरते रहे।

उन्हें जब लगा कि तांत्रिक के लापता होने का मामला ठंडा पड़ गया है तो उसके बाद वे नेपाल से वापस शहर लौट आये थे। यह भी पता चला है कि मुख्य आरोपी गुड्डा उर्फ राजा विश्वकर्मा वर्ष 1999 में अपने ससुर दालचंद की हत्या के मामले में सजा काट चुका है।

वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ खमरिया थाने में भी एक मामला दर्ज है। इसके साथ ही आरोपी गड़ा धन निकालने व पूजा-पाठ के नाम पर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी कर चुका है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है, वहीं इस मामले में फरार पाँचवें आरोपी शुक्ला नगर निवासी आशीष सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हत्याकांड की जाँच के दौरान आरोपियों द्वारा बताया गया कि उनके परिवार की किसी महिला का स्वास्थ्य खराब रहता था। इसकी जानकारी तांत्रिक बसोरी लाल को दी थी। तांत्रिक ने महिला को बुलाया था।

5 जुलाई को महिला उसके पास पहुँची तो तांत्रिक ने पूजा-पाठ के नाम पर महिला से छेड़खानी कर दी, जिससे नाराज होकर महिला वहाँ से चली गयी, इस पर तांत्रिक ने परिवार में गंभीर परिस्थितियाँ होने की बात कही थी जिसके चलते महिला 16 जुलाई को दोबारा तांत्रिक के पास पहुँची तो तांत्रिक ने फिर वही हरकत कर दी।

इस बात की जानकारी लगने पर मुख्य आरोपी राजा ने अपने परिवार के साथ मिलकर तांत्रिक की हत्या करने की योजना बनाई और अपने दोस्त आशीष सोनी को भी इसमें शामिल कर 20 जुलाई को योजनाबद्ध तरीके से तांत्रिक की हत्या कर लाश नदी में फेंक दी थी।

सीसीटीवी कैमरे से खुला राज

तांत्रिक के लापता होने के बाद 24 जुलाई को परिजनों द्वारा गुुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने जाँच-पड़ताल शुरू की करीब दो दर्जन लोगों से सघन पूछताछ की गई और करीब 80 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मोबाइल की काॅल रिकाॅर्ड की जाँच की जिसके बाद एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी राजा लापता तांत्रिक के साथ नजर आया, उस आधार पर पुलिस द्वारा उसे पकड़कर पूछताछ करने पर इस अंधी हत्या का खुलासा हुआ।

Tags:    

Similar News