साइंस कॉलेज परिसर में दूसरे दिन भी छात्र गुटों में तनातनी
प्रदर्शन के दौरान झड़प, पुलिस ने मोर्चा सँभाला
डिजिटल डेस्क जबलपुर। साइंस कॉलेज में सोमवार को डे-स्कॉलर व छात्रावासी छात्रों के बीच टकराव हुआ था जो कि थमता नजर नहीं आ रहा है। उक्त मामले को लेकर मंगलवार को मप्र स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले साइंस कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी पहुँच गये और दोनों गुटों के बीच झड़प शुरू हो गयी। हंगामा होने की सूचना पर भारी संख्या में पहुँचे पुलिस बल ने मोर्चा सँभाला और मामला शांत कराया।
ज्ञात हो कि सोमवार को साइंस कॉलेज कैंटीन में कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर डे-स्कॉलर व विक्रम छात्रावासी छात्रों के बीच विवाद हुआ था। दोनों पक्षों द्वारा मारपीट की गयी थी, इसके बाद छात्रावासी छात्रों ने छात्रावास में घुसकर अंदर से दूसरे गुट के छात्रों पर पथराव कर कांच की बोतले फेंकी थीं। इस घटना को लेकर विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को साइंस कॉलेज प्राचार्य के समक्ष प्रदर्शन कर कार्रवाई की माँग की थी। इस दौरान परिषद के ऐश्वर्य सोनकर, आर्यन पुंज, आदर्श रावत, प्रांशुल सोनकर, शोभित मिश्रा, शशांक शर्मा आदि उपस्थित थे। साइंस कॉलेज में छात्र गुटों के प्रदर्शन को देखते हुए वहाँ पुलिस बल तैनात किया गया है।