जबलपुर: तांत्रिक का अपहरण, हत्या कर फेंकी लाश
- संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में वारदात, दंपति, उनकी बेटी सहित 4 गिरफ्तार
- लापता तांत्रिक की तलाश के दौरान पता चला कि उसका अपहरण कर हत्या की गई है।
- पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र से विगत 20 जुलाई को लापता हुए 46 वर्षीय तांत्रिक की तलाश के दौरान उसका अपहरण कर हत्या कर लाश नदी में फेंकेे जाने का खुलासा हुआ। इस खुलासे के बाद पुलिस ने 2 महिलाओं, एक नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में खुलासा हुआ कि तांत्रिक को जादू-टोना के लिए बुलाया गया था, वहाँ पर उसने महिला से छेड़खानी कर दी।
इस बात से आक्रोशित परिजनों ने उसकी हत्या की है। उधर, पुलिस संदेहियों की निशानदेही पर नदी से लाश बरामद करने के प्रयास में जुटी है। इस संबंध में एएसपी समर वर्मा ने बताया कि शाहीनाका के पास रहने वाला 46 वर्षीय बसोरी लाल उर्फ हलधर पटेल खुद को तांत्रिक बताता था। वह जादू-टोना व झाड़-फूँक कराने के बुलावे पर लोगों के घर आता-जाता था। 20 जुलाई को वह अचानक लापता हो गया।
उसका सुराग नहीं लगने पर परिजनों द्वारा 24 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। खोजबीन के दौरान पुलिस द्वारा यह पता लगाया गया कि अंतिम बार वह किसके साथ दिखा तो पता चला कि उसे अंंतिम बार संजीवनी नगर काॅलोनी निवासी गुड्डा उर्फ राजा विश्वकर्मा के साथ देखा गया था।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तांत्रिक की हत्या का खुलासा होने पर सोमवार की रात अपहरण, हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर राजा विश्वकर्मा, उसकी पत्नी सुमन विश्वकर्मा, बेटी हेमानाथ व 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है, वहीं राजा के दोस्त मदन महल शुक्ला नगर निवासी आशीष सोनी की तलाश की जा रही है।
चाकू घोंपा, गला घोंटकर मारा
इस खुलासे के बाद पुलिस ने राजा के अलावा सभी संदेहियों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ की, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि सभी लोगों ने मिलकर तांत्रिक को पूजा-पाठ कराने के नाम पर 20 जुलाई को घर बुलाया था फिर उसे लग्जरी कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 5680 में बैठाकर गोटेगाँव पहुँचकर एक ढाबा में चाय पी।
उसके बाद चरगवाँ रोड पर पड़ने वाले पुल के पास तांत्रिक को चाकू घोंपा और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद लाश को उफनती नदी में फेंक दिया। इस खुलासे के बाद पुलिस नदी से लाश बरामदगी के प्रयास में जुटी है, वहीं आसपास के थानाें में सूचना भेजी गई है।
पूछताछ में खुलासा
तांत्रिक की गुुमशुदगी के मामले में पुलिस ने राजा विश्वकर्मा को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि लापता तांत्रिक को पूजा-पाठ के लिए उसके घर बुलाया गया था। वहाँ पर उसने परिवार की किसी महिला से छेड़खानी कर दी।
इस बात को लेकर राजा, उसकी पत्नी, बेटी और नाबालिग पुत्र व दोस्त आशीष ने योजना बनाकर तांत्रिक की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।
चार हुए गिरफ्तार
लापता तांत्रिक की तलाश के दौरान पता चला कि उसका अपहरण कर हत्या की गई है। इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। -आदित्य प्रताप सिंह, एसपी