मूँग उपार्जन की जाँच: राज्य स्तरीय दलों को भी मिली मूँग में गड़बड़ी

  • सिहोरा और शहपुरा के कई वेयर हाउसों का हुआ निरीक्षण
  • नॉन एफएक्यू मूँग मिलने का रिपोर्ट में उल्लेख
  • सभी टीमों का मुखिया भोपाल या आसपास के अधिकारी को बनाया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-01 13:24 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्य शासन द्वारा मूँग उपार्जन की जाँच के लिए गठित किए गए राज्य स्तरीय दलों ने जाँच शुरू कर दी है। जिले में जाँच के लिए आई टीम ने बुधवार को सिहोरा और शहपुरा के कई वेयर हाउसों में जाँच की कार्रवाई की।

कुछ जगह मिलावटी और खराब मूँग मिलने की सूचना है, लेकिन जाँच दल को अपनी रिपोर्ट भोपाल भेजनी है इसलिए अभी इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है कि कहाँ खराब मूँग मिली है, लेकिन यह तय है कि एक से अधिक वेयर हाउस में नॉन एफएक्यू मूूँग पाई गई है।

उल्लेखनीय है कि मूँग उपार्जन के उपरांत एवं बगैर उपार्जन के भंडारित मूँग का सत्यापन तथा गुणवत्ता की जाँच का जिम्मा प्रदेश स्तरीय टीम को दिया गया है। यह टीम अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को मिलाकर बनाई गई है। जबलपुर के अधिकारी नरसिंहपुर के वेयर हाउसों की जाँच कर रहे हैं जबकि कटनी के अधिकारी जबलपुर के वेयर हाउसों की जाँच कर रहे हैं।

सभी टीमों का मुखिया भोपाल या आसपास के अधिकारी को बनाया गया है। जबलपुर के वेयर हाउसों की जाँच का जिम्मा अतुल सोरठे क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीडब्ल्यूसी नर्मदापुरम पर है। वहीं जिला आपूर्ति नियंत्रक कटनी, जिला विपणन अधिकारी कटनी और जिला नोडल अधिकारी एमपीडब्ल्यूसीएल कटनी को टीम में रखा गया है। जबलपुर के दल ने कुछ वेयर हाउसों की जाँच शुरू की है जिसमें गड़बड़ी भी सामने आई है।

5 अगस्त तक बढ़ी मूँग और उड़द के उपार्जन की अवधि

राज्य शासन ने किसानों की सुविधा को देखते हुए ग्रीष्म कॉलीन मूँग और उड़द के उपार्जन की अवधि पाँच दिन और बढ़ा दी है। भारत सरकार की प्राइस स्पोर्ट स्कीम के तहत अब किसानों से समर्थन मूल्य पर मूँग और उड़द का उपार्जन 5 अगस्त तक किया जाएगा। मूँग और उड़द के उपार्जन की अवधि 31 जुलाई से 5 अगस्त तक बढ़ाए जाने के आदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बढ़ी हुई अवधि के दौरान शनिवार और रविवार को भी किसानों से मूँग और उड़द खरीदी के लिए ई-उपार्जन पोर्टल को चालू रखा जाएगा। आदेश में किसानों को स्लॉट बुक करने हेतु एक अतिरिक्त दिन भी दिया गया है। किसान 1 अगस्त को मूँग और उड़द के उपार्जन हेतु स्लॉट की बुकिंग करा सकेंगे।

Tags:    

Similar News