हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी, महिला की मौत, तीन घायल

गोसलपुर थाना क्षेत्र में मिडवे पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-01 17:41 GMT

जबलपुर। गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे मिडवे पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार भागती कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाने के पहले ही एक महिला ने दम तोड़ दिया, वहीं तीन अन्य घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनवंतरी नगर निवासी मनु कोरी उम्र 29 वर्ष, निशा कोरी उम्र 29 वर्ष और शिवांग कोरी 26 वर्ष रविवार को अपने रिश्तेदार के यहाँ सिहोरा के ग्राम माेहसाम गये थे। वहाँ से दोपहर को सभी कार से वापस लौट रहे थे। कार क्रमांक डीएल 9 सीवी 1455 में शारदा चौक निवासी राहुल उपाध्याय भी सवार था। गोसलपुर मिडवे पेट्रोल पंप के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक कार पर काबू करता उससे पहले कार पलटी और घिसटती हुई दूसरी रोड पर चली गई। इस दौरान मनु कोरी व राहुल कार से बाहर निकलते हुए सड़क पर गिर गये जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी। राहगीरोंं की सूचना पर 108 एम्बुलंेस मौके पर पहुँची। उसमंे तैनात पायलट शिवम कुशवाहा और ईएमटी नरेंद्र पटैल ने मनु और राहुल की जाँच की तो महिला मनु कोरी की मौत हो चुकी थी, वहीं राहुल की हालत गंभीर थी। एम्बुलेंस से राहुल के साथ ही निशा व शिवांग को मेडिकल रवाना किया गया, जहाँ उन्हें इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। 

ई-रिक्शा की टक्कर से मौत

जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित अानंद नगर छात्रावास के पास ई-रिक्शा की टक्कर लगने से घायल 52 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा नगर निवासी संतोष कुमार केशरवानी 29 अगस्त को कहीं काम से जा रहे थे। आनंद नगर छात्रावास के पास ई-रिक्शा के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल को अस्पताल मंे भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान रविवार की सुबह घायल की मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।

Tags:    

Similar News