जबलपुर: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने मौत के बाद नाॅमिनी को नहीं दिया क्लेम
- आरोप : सारे दस्तावेज देने के बाद भी किया जा रहा गोलमाल
- बीमा कंपनी के जिम्मेदारों से संपर्क किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका
- बीमा अधिकारियों ने मौत होने पर पूरा लाभ देने का दावा किया था।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा करने के पूर्व अनेक दावे बीमा कंपनियाँ करती हैं। बीमित को व उनके परिजनों को जब जरूरत होती है तो अनेक प्रकार के गोलमाेल जवाब देकर बीमा कंपनी के अधिकारी उन्हें सहयोग देने से पीछे हट जाते हैं।
परेशान पॉलिसीधारक न्याय की गुहार लेकर अधिकारियों को पत्र लिखता है पर जिम्मेदार जवाब देने से बचते नजर आते हैं। ऐसी ही शिकायत मध्यप्रदेश टीकमगढ़ ग्राम मवई निवासी मनोरमा जैन ने देते हुए बताया कि उनके भाई का मध्यांचल ग्रामीण बैंक में खाता था।
खाते से पीएम जीवन ज्योति बीमा का प्रीमियम कटता था। एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस का पॉलिसी नंबर 76001000943 जनरेट होते ही बीमा अधिकारियों ने मौत होने पर पूरा लाभ देने का दावा किया था।
बीमित बीमार हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अगस्त 2022 को बीमित की मौत के बाद सारे दस्तावेज बैंक के माध्यम से बीमा कंपनी को भेजे गये थे। बीमा अधिकारियों ने जल्द भुगतान का वादा किया था पर सालों बीत जाने के बाद भी मृतक की बहन मनोरमा को बीमा राशि का भुगतान कंपनी के द्वारा नहीं किया गया।
पीड़िता का कहना है कि उसके साथ गोलमाल किया जा रहा है, वहीं बीमा कंपनी के जिम्मेदारों से संपर्क किया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं। संकट की इस घड़ी में भास्कर द्वारा आपकी आवाज को खबर के माध्यम से उचित मंच तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।