जबलपुर: सरपंच बोले-हमें प्रोत्साहन की आधी ही रकम मिली
जनसुनवाई में माँगे 15 लाख रुपए
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
जनपद पंचायत पाटन की ग्राम पंचायत अमरपुर की सरपंच ने जनसुनवाई में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को आवेदन दिया और कहा कि जब पंचायत के सभी पदों पर महिलाएँ ही निर्वाचित हुई हैं ताे फिर प्रोत्साहन राशि 7 लाख क्यों दी गई। प्रावधान जब 15 लाख का है तो वह राशि क्यों नहीं मिली। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल ही इस गलती को सुधारा जाए। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 145 आवेदन पत्रों की सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हुआ, उनके निराकरण के लिए आवेदकों को समय-सीमा दी गई है। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड सहित विभागीय अधिकारियों ने आवेदन पत्रों का निराकरण किया।