जबलपुर: समग्र आईडी में मृतक दर्शा दिया, महिला को नहीं मिल पा रहा योजनाओं का लाभ

खुद को जिंदा साबित करने अब भटक रही महिला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 08:20 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

फिल्मों या टीवी सीरियल्स में अक्सर ही यह दिखाया जाता है कि प्रशासनिक तंत्र किसी को मरा हुआ बता देता है और फिर शुरू होती है खुद को जिंदा बताने की कवायद। इस कवायद में प्रशासन की खामियाँ उजागर होती हैं, लेकिन तब तक पीड़ित हलाकान हो चुका होता है। कुछ ऐसा ही ग्वारीघाट निवासी एक महिला के साथ हुआ है। समग्र आईडी में उसे मृतक बता दिया गया है और अब वह खुद को जिंदा साबित करने की जद्दोजहद कर रही है। कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में जब पीड़ित महिला पहुँची तो एडीएम मिशा सिंह ने उसे भरोसा दिलाया कि जल्द ही उसे न्याय मिलेगा।

अपनी शिकायत में कृष्णा बाई बर्मन पति स्व. श्रीलाल बर्मन निवासी ग्वारीघाट रोड रामलला मंदिर पुरानी बस्ती ग्वारीघाट ने बताया कि उसके परिवार की समग्र आईडी क्रमांक 37518328 है। इसमें उसे मृतक घोषित कर दिया गया है। नगर निगम के रामपुर जोन कार्यालय द्वारा ऐसा किया गया है और वह कई बार आवेदन दे चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

जनसुनवाई में प्राप्त हुये 119 आवेदन

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में 119 आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्याओं को अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने सुना तथा उनके आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये।

जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

Tags:    

Similar News