जबलपुर: राँझी से अमझर 12 किलोमीटर की सड़क को मिलेगा नया रूप, ब्रिज भी चौड़ा होगा

  • मानसून से पहले लोक निर्माण एनएच इसको पूरी तरह से डामरीकरण कर बेहतर बनाएगा
  • यह सड़क अभी किसी हिस्से में 30 फीट चाैड़ाई में है तो कहीं पर इसकी चौड़ाई केवल 20 फीट ही है।
  • इस हिस्से की सड़क को चौड़ा न बनाकर मौजूदा स्थिति में ही नया रूप देने का निर्णय लिया गया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-12 13:25 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।  राँझी वेस्टलैण्ड से अमझर घाटी तक सड़क को नया रूप दिया जाएगा। लोक निर्माण एनएच हाईवे के इस हिस्से को लोक निर्माण विभाग को सौंपने के पहले 5 करोड़ की लागत से डामरीकृत करेगा, साथ ही आमा नाला में जो ब्रिज है उसको 3 करोड़ की लागत से नया बनायेगा।

इसके आगे हिस्से में कुण्डम रोड में अमझर घाटी तक की सीमा में जो ब्लैक स्पॉट हैं उनको खत्म कर दिया जाएगा। यह सड़क अभी किसी हिस्से में 30 फीट चाैड़ाई में है तो कहीं पर इसकी चौड़ाई केवल 20 फीट ही है।

रक्षा मंत्रालय की जमीन अधिग्रहण करना होगी, इसलिए इस हिस्से की सड़क को चौड़ा न बनाकर मौजूदा स्थिति में ही नया रूप देने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण एनएच के ईई विजय खण्डेलवाल कहते हैं कि मानसून के पहले इस मार्ग को पूरी तरह से बेहतर बना दिया जाएगा। इसके लिए प्रोसेस आरंभ कर दी गई है।

अब हाईवे में शामिल नहीं यह हिस्सा

शहर के पूर्वी हिस्से में राँझी वेस्टलैण्ड से अमरकंटक की सीमा तक हाईवे-45 कहलाता है। अब लेकिन राँझी वेस्टलैण्ड से अमझर घाटी की सीमा तक 12 किलोमीटर के दायरे में सड़क नेशनल हाईवे नहीं कहलायेगी।

लोक निर्माण एनएच सड़क के इस हिस्से को शर्तों के अनुसार एक बार नया रूप देकर मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग को दे देगा। अब हाईवे का दायरा अमझर घाटी जहाँ से रिंग रोड बन रही है वहाँ से माना गया है।

गौरतलब है कि कुण्डम रोड में अमझर घाटी से कुण्डम, शहपुरा, डिण्डौरी, सागर टोल, करंजिया, कबीर चबूतरा अमरकंटक तक सड़क को चौड़ा बनाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News