रादुविवि को नये पाठ्यक्रम शुरू करने अब 152 एकड़ भूमि की आवश्यकता

वन विभाग की एनओसी मिली, कलेक्टर से मिले कुलपति

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-09 07:48 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को नये पाठ्यक्रम शुरू करने भवन की जरूरत पड़ेगी और भवन निर्माण के लिए अगर 152 एकड़ भूमि मिल जाये तो समस्या का समाधान हो जाएगा। यह बात सोमवार को विवि के कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्रा ने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से मुलाकात के दौरान कही। इस अवसर पर कैंट विधायक अशोक रोहाणी व वित्त अधिकारी रोहित सिंह कौशल भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह जमीन बढ़ैयाखेड़ा (समद पिपरिया के समीप) गाँव में चिन्हित की जा चुकी है। इसमें वन विभाग की एनओसी भी मिल गई है, सिर्फ माइनिंग विभाग से मंजूरी लेना बाकी है। इस दिशा में कार्यवाही की बात कही गई, जिस पर कलेक्टर ने भी प्रकरण पर शीघ्रता से परीक्षण करवाकर भूमि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधायुक्त परिसर का निर्माण प्रारंभ हो सके इसके लिए भूमि की जरूरत है। उन्होंने बताया छात्रों की संख्या में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए अध्ययन के लिए नये भवन निर्माण, महिला एवं पुरुष छात्रावासों के निर्माण तथा विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ के लिए आवास निर्माण आदि के लिए वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में भूमि की कमी है। केन्द्र सरकार के द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति के अंतर्गत उच्च शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार एवं विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए भी अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News