जबलपुर: रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव
- नए रूट पर लंबे समय से ट्रेन का इंतजार, अधिकारियों की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं
- आईआरटीटीसी द्वारा समय-समय पर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव व सुझाव भेजे जाते हैं
- ट्रेन चलाने से अमरकंटक का विकल्प तो होगा साथ ही नए रूट से ट्रेन चलाने पर समय की बचत भी होगी।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस सीधी ट्रेन चल सकती है। इस रूट पर ट्रेन चलाने का एक शेड्यूल भी जारी हुआ है।
इस शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 7.25 बजे रवाना होकर कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गाेंदिया, राजनांदगाँव व दुर्ग होते हुए दोपहर 1.30 बजे रायपुर पहुँचेगी। इसके बाद रायपुर से उसी दिन दाेपहर 3.15 बजे रवाना होकर रात 9.10 बजे जबलपुर पहुँचगी।
हालाँकि इस शेड्यूल के विषय में रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है। वहीं जानकारों का कहना है कि आईआरटीटीसी द्वारा समय-समय पर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव व सुझाव भेजे जाते हैं, यह ऐसा ही एक प्रस्ताव है जिसे फिलहाल मंजूरी नहीं मिली है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए डिमांड
जानकारों की मानें तो पमरे मुख्यालय में मंडल में हाेने वाली सांसदों व रेल परामर्श समिति की बैठक में भी यह माँग उठती आई है कि जबलपुर से गोंदिया होते हुए रायपुर तक एक ट्रेन चलाई जानी चाहिए ताकि ब्राॅडगेज का सही उपयोग हो सके। इस डिमांड के बाद रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव तक भेजा गया, लेकिन अभी तक हरी झंडी नहीं मिल सकी है।
इस रूट पर जरूरी है ट्रेन
लोगों का कहना है कि जबलपुर से रायपुर के लिए वर्तमान में अमरकंटक एक्सप्रेस चल रही है, जिसमें कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं होता। वहीं जबलपुर-गोंदिया ब्राॅडगेज बनने के बाद से ही इस रूट से रायपुर तक ट्रेन चलाने की माँग की जा रही है।
इस रूट पर ट्रेन चलाने से अमरकंटक का विकल्प तो होगा साथ ही नए रूट से ट्रेन चलाने पर समय की बचत भी होगी।