जबलपुर: पटवारियों से पूछा कि लक्ष्य तक पहुँचने में दिक्कत क्या
- कम प्रगति वाले हर पटवारी ये बताएँ कि लक्ष्य से वे दूर क्यों हैं
- ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाएँ।
- बैठक में उन्होंने हल्कावार ई-केवायसी, खसरा लिंकिंग और नक्शा तरमीम की समीक्षा की।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राजस्व अभियान सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। इसमें किसानों की ई-केवायसी कराना बेहद अहम है। जिन क्षेत्रों में यह कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है तो यह पता लगाया जाए कि आखिर उसकी वजह क्या है।
कम प्रगति वाले हर पटवारी ये बताएँ कि लक्ष्य से वे दूर क्यों हैं। उपराेक्त निर्देश अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सोमवार को सभी राजस्व अधिकारियों के साथ जनपद सीईओ, सीएमओ और कम प्रगति लाने वाले पटवारी की बैठक में दिए।
बैठक में उन्होंने हल्कावार ई-केवायसी, खसरा लिंकिंग और नक्शा तरमीम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें, कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने कम प्रगति लाने वाले पटवारियों से कहा कि यदि कोई पटवारी इसमें लापरवाही करता है तो उनके विरुद्ध अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जनपद सीईओ और सीएमओ को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस दिशा में प्रगति लाने के लिए प्राथमिकता से कार्य करें। ई-केवायसी और खसरा लिंकिंग की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और प्रगति लाएँ।