जबलपुर: जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों का हुआ स्वागत, काशी-तमिल संगम के लिए नई साप्ताहिक गाड़ी

कन्याकुमारी से बनारस के लिए चली नई ट्रेन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-20 10:14 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कन्याकुमारी स्टेशन से चलकर बनारस जाने वाली नई ट्रेन मंगलवार की दोपहर जैसे ही जबलपुर स्टेशन पहुँची तो यहाँ रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। यह ट्रेन मदुरई, तिरुचिरापल्ली, पैराम्बूर, गुडूर, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना होते हुए प्रयागराज होकर बनारस पहुँचेगी।

गौरतलब है कि इस साप्ताहिक ट्रेन का वर्चुअल 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया था। ट्रेन के पहले फेरे के दौरान जबलपुर मंडल में आगमन पर जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना स्टेशन पर रेलवे व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यात्रियों का स्वागत किया गया।

बताया जाता है कि इस ट्रेन के चलने से अब दक्षिण भारत के लिए जबलपुर से गोंदिया मार्ग से नई ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन जबलपुर से नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया मार्ग से अब दक्षिण भारत के लिए 28 दिसंबर के बाद प्रत्येक रविवार को बनारस से शाम 4.20 बजे चलकर जबलपुर में रात 3.30 बजे आएगी। इसी तरह वापसी में कन्याकुमारी से गुरुवार को रात 8.30 बजे चलकर जबलपुर में शनिवार को दोपहर 1 बजे आएगी। जबलपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन 7 बजे प्रयागराज छिवकी तथा 11.35 बजे बनारस पहुँचेगी। इस ट्रेन के चलने से अब उत्तर भारत से दक्षिण भारत के लिए सीधी नई ट्रेन का सफर संभव हो सकेगा। मंगलवार की दोपहर इस ट्रेन के पहुँचने पर डीआरएम विवेक शील, सीनियर डीसीएम विश्व रंजन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल सहित अन्य ने यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आरपीएफ के बैंड द्वारा सुमधुर गीत प्रस्तुत किए गए।

Tags:    

Similar News