जबलपुर: पॉलिसी हाेने पर भी नाक-कान के इलाज का भुगतान नहीं कर रही ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी

बीमित का आरोप: रक्षा हेल्थ टीपीए के द्वारा किया जा रहा गोलमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-08 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मानसिक रूप से कमजोर बच्चों का भी शासन स्तर में बीमा किया जा रहा है। बीमा कंपनी एक लाख तक के इलाज की सुविधा दे रही है। सालों से पॉलिसी संचालित होने के बाद भी इसका लाभ बीमा कंपनी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है।

ऐसी ही शिकायत पीड़ित आशीष पिता रमेश कापसे के परिजनों ने की है। उन्होंने बताया कि पॉलिसी क्रमांक 214600/48/2024/132-012 का प्रीमियम प्रतिवर्ष जमा किया जा रहा है। इसमें बीमित व्यक्ति किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकता है। इलाज के दौरान कैशलेस की सुविधा भी दी जा रही है। बीमित को अस्पताल में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी की टीपीए रक्षा हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा कैशलेस की सुविधा नहीं दी गई। बीमित को अपने खर्च पर नाक, कान व गले का इलाज कराना पड़ा। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद परिजनों ने जब बीमा कंपनी में सारे बिल व रिपोर्ट सबमिट की तो उसमें अनेक प्रकार की खामियाँ निकाली गईं। परिजनों ने जब सारे तथ्य रखे तो बीमा कंपनी की टीपीए रक्षा हेल्थ इंश्योरेंस के द्वारा क्लेम का भुगतान करने से इनकार कर दिया गया। बीमित का आरोप है कि क्लेम डिपार्टमेंट व ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा गोलमाल किया जा रहा है। वहीं बीमा कंपनी के द्वारा किसी भी तरह का पक्ष नहीं दिया गया है।

इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ

स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।

Tags:    

Similar News