जबलपुर: बातों में उलझाकर अकाउंट से गायब कर दिए डेढ़ लाख
- कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवक हुआ धोखाधड़ी का शिकार
- पुलिस ने शुरू की आरोपी की खोजबीन
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को बातों में उलझाकर उसके अकाउंट से करीब डेढ़ लाख रुपए गायब कर दिए गए। इसके बाद पीड़ित ने थाना पहुँचकर अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार कोतवाली बाजार निवासी 47 वर्षीय अनुराग अग्रवाल ने लिखित शिकायत की है। उनके अनुसार एक निजी ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर का नम्बर डायल किया था। इस पर फोन उठाने वाले एक व्यक्ति ने स्वयं को अधिकारी बताते हुए एक एप डाउनलोड करने को कहा। उन्होंने जब उक्त एप डाउनलोड किया तो फोन पर बात कर रहे व्यक्ति ने उन्हें बातों में उलझाकर मिलौनीगंज स्थित एसबीआई बैंक अकाउंट से 5 बार मंे 1 लाख 45 हजार से अधिक की राशि निकाल ली। उनके अनुसार यह राशि जैसे ही उनके बैंक खाते से कटी तो वैसे ही आरोपी ने फोन काट दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 भादंवि का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।