जबलपुर: सालीचौका के पास टूटी ओएचई लाइन, मची अफरा-तफरी

  • जबलपुर और इटारसी के बीच लगभग छह घंटे प्रभावित रहा रेल यातायात
  • कई ट्रेनों को रोकना पड़ा, परेशान हुए यात्री
  • रेलवे स्टेशन के इटारसी छोर पर गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-03 11:21 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर से इटारसी के बीच नरसिंहपुर स्टेशन के आगे सालीचौला के समीप एक ओएचई लाइन टूटने से करीब 6 घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा है। इस दौरान जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों काे रोकना पड़ा, तो वहीं इटारसी से जबलपुर की ओर आ रही ट्रेनों की रफ्तार कम की गई।

घटना की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि सुधार कार्य देर रात तक जारी रहा। इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं। नरसिंहपुर के आगे शाम 5 बजे के करीब यह हादसा हुआ।

इस दौरान रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर इस दौरान 10 से 15 किमी की ओएचई लाइन काे बंद किया गया था, ताकि सुधार कार्य सुचारु रूप से किया जा सके। इस दौरान जबलपुर जाने वाली भोपाल इंटरसिटी, जनता एक्सप्रेस सहित करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहीं।

इधर, आग से रेल यातायात हुआ प्रभावित

रेलवे स्टेशन के इटारसी छोर पर गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके चलते रेल कंट्रोल ने नगर निगम फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मौके पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग को बुझाया। इस दौरान कुछ देर के लिए अप व डाउन ट्रैक का रेल यातायात प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार स्टेशन के इटारसी एंड की ओर भारी मात्रा में कचरा डम्प करके रखा गया है।

वहीं गर्मी के दिनों में यहाँ पेड़ों की सूखी पत्तियाँ, प्लास्टिक व अन्य सामग्री भी एकत्र हो रही है। संभवत: इस ढेर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जलती तीली फेंके जाने से यह आग लगी है।

Tags:    

Similar News