जबलपुर: पुलिस आवासों में रहने वालों को अब देना होगा शपथ पत्र

  • एसपी कार्यालय से अधिकारी, कर्मियों को नोटिस
  • करीब 1 हजार से अधिक आवेदन आवासों के लिए लंबित हैं
  • शपथ पत्र में गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-08 13:32 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर| पुलिस आवासों में रहने वालों को एसपी कार्यालय से नोटिस जारी कर शपथ पत्र माँगा गया है। शपथ पत्र में यह जानकारी माँगी गयी है कि जिन अधिकारी, कर्मचारियों को आवास का आवंटन किया गया है, अगर उनके या उनकी पत्नी के नाम पर शहरी सीमा में काेई मकान है तो उन्हें पुलिस क्वाॅर्टर खाली करना होगा। शपथ पत्र में गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार जिले में वर्तमान में राजपत्रित अधिकारियों के 26, निरीक्षक एव उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के 272 आवास व एएसआई से सिपाही स्तर के 1603 पुलिस क्वाॅर्टर हैं और करीब 1 हजार से अधिक आवेदन आवासों के लिए लंबित हैं। इनमें से कुछ के खुद के मकान होने के बावजूद वे सरकारी आवास में रह रहे थे।

इस स्थिति को ध्यान में रखकर पुलिस क्वाॅर्टरों में रहने वाले निरीक्षक, उप निरीक्षकों, हवलदार व सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से नोटिस जारी कर जल्द से जल्द शपथ पत्र प्रस्तुत करने कहा गया है।

Tags:    

Similar News