जबलपुर: अब एक किमी कम हुई एयरपोर्ट की दूरी, पहले ही मिल जाएगा फ्लायर्स को प्रवेश

  • 22 मार्च की सुबह नए टर्मिनल से होगी पहली उड़ान
  • फ्लायर्स के लिए बंद होगा बैरियर मार्ग
  • कल से खुलेगा नया टर्मिनल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-21 09:09 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट पर सर्वसुविधायुक्त नए टर्मिनल से 22 मार्च से उड़ान प्रारंभ की जा रही है। नए टर्मिनल से शुक्रवार की सुबह पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। नया टर्मिनल भवन चालू होने से अब फ्लायर्स को करीब एक किमी का सफर कम तय करना पड़ेगा बल्कि पुराने प्रवेश द्वार से पहले ही नए प्रवेश द्वार से इंट्री मिल जाएगी। 

इसके साथ ही पुराने बैरियर मार्ग से अब केवल डुमना एयरपोर्ट के ऑफिस स्टाफ को ही प्रवेश मिलेगा। फ्लायर्स के लिए यह मार्ग बंद कर दिया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी विमान कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी 21 मार्च की रात तक अपना ऑफिस नए टर्मिनल में शिफ्ट करने कहा है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर व्हीके सूरी ने बताया कि नए टर्मिनल में सारी सुविधा बनाने के बाद अब 22 मार्च से उसे चालू किया जा रहा है। इस दिन से यहाँ से नियमित उड़ानें प्रारंभ हाे जाएँगी। पुराने टर्मिनल में अब एयरपोर्ट प्रबंधक के अलावा अन्य ऑफिस संचालित होंगे।

Tags:    

Similar News