जबलपुर: सब स्टेशनों की अब तीसरी आँख से होगी निगरानी

  • एमपी ट्रांसको प्रशासन लगाएगा हाई परफाॅर्मेंस एचडी सीसीटीवी
  • सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगाए जा रहे कैमरे
  • सब स्टेशन प्रभारी भी मोबाइल से रख सकेंगे नजर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-30 09:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी विद्युत लाइनों की ड्रोन से पेट्रोलिंग के बाद अब एक कदम आगे बढ़ते हुए ट्रांसमिशन के सब स्टेशनों की सुरक्षा के लिए तीसरी आँख यानी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगी।

कंपनी के शक्ति भवन कंपनी मुख्यालय जबलपुर में बैठकर प्रदेश के सभी 416 विद्युत सब-स्टेशनों की गतिविधियों पर नजर रखने की तैयारी कर ली है। इसके लिए लगभग आठ करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से हाई परफाॅर्मेंस एचडी कैमरे लगने शुरू कर दिए गए हैं।

प्रथम चरण में करीब ढाई सौ सब स्टेशनों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। कंपनी के इस निर्णय से सब स्टेशनों की गश्ती व सुरक्षा में मानव श्रम की बचत के साथ डबल लेयर सुरक्षा प्रणाली विकसित हो सकेगी।

बताया जाता है कि पॉवर ट्रांसफाॅर्मर से ताँबे की न्यूट्रल पट्टी निकालने पर पाँच से छह करोड़ रुपए के नुकसान के साथ उपभोक्ताओं को एक महीने से ज्यादा समय तक बिजली के बिना रहने की आशंका पैदा हो सकती है। इसी को देखते हुए निगरानी को बढ़ाया गया है।

Tags:    

Similar News