लोकसभा चुनाव: अधिसूचना जारी, पहले दिन कोई भी नामांकन नहीं
- 23 हजार के सिक्के लेकर पहुँचा अभ्यर्थी,
- 7 दावेदारों ने फाॅर्म लिए, अब केवल 6 दिन
- कर्मचारियों ने सिक्के गिने, जो कि करीब 23 हजार निकले, बाकी नकदी रुपए लिए गए।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना बुधवार को सुबह 11 बजे कलेक्टर द्वारा जारी की गई। इसके साथ ही नामांकन का दौर शुरू हुआ, लेकिन पहले दिन केवल फाॅर्म खरीदे गए। किसी भी दावेदार ने फाॅर्म जमा नहीं किया।
एक निर्दलीय प्रत्याशी 23 हजार के सिक्के लेकर पहुँचा, जो कि कौतूहल का विषय रहा। कर्मचारियों ने सिक्के गिनकर पेटी में बंद कर लिए हैं। अब नामांकन के लिए रविवार का दिन छोड़कर 6 दिन शेष हैं।
पहले दिन कलेक्ट्रेट का माहौल थोड़ा सुरक्षात्मक रहा, लेकिन जब कोई विशेष हलचल नहीं हुई तो सब सामान्य हो गया। जबलपुर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 13 के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने किया।
अभ्यर्थी 27 मार्च तक रिटर्निंग अधिकारी को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।
ऑनलाइन पेमेंट व्यवस्था न होने पर सिक्के दिए
निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती अपने साथ एक गमछे में सिक्के और कुछ नोट लेकर नामांकन फाॅर्म भरने पहुँचे। सिक्के उन्होंने जमानत राशि के लिए रखे थे। विनय का कहना था कि जमानत राशि जमा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं है, इसलिए हमारे पास जो राशि थी, हम लेकर आए।
कर्मचारियों ने सिक्के गिने, जो कि करीब 23 हजार निकले, बाकी नकदी रुपए लिए गए।
इन 7 ने लिए नामांकन फाॅर्म-
पहले दिन जिन 7 लोगों ने नामांकन फाॅर्म लिए, उनमें उदय कुमार साहू, विजय हल्दकार, विनय चक्रवर्ती, आशीष दुबे, मंगे सरदार, दसई राम कोल और डाॅ. ढाई अक्षर शामिल हैं।
इसमें कुछ तो स्वयं फाॅर्म लेने पहुँचे, जबकि कुछ के प्रतिनिधियों ने यह कार्य किया।
कलेक्टर ने ली एमसीएमसी कमेटी की बैठक-
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के पेड न्यूज के मामलों पर नजर रखने जिला स्तर पर गठित मीडिया प्रमाणन एवं मीडिया अनुवीक्षण समिति की बुधवार को बैठक ली।
श्री सक्सेना ने समिति के सदस्यों और एमसीएमसी प्रकोष्ठ में पदस्थ अधिकारियों को पेड न्यूज की परिभाषा और इसके दायरे में आने वाले समाचारों के बारे में जानकारी दी ।
निर्वाचन के लिए व्यय प्रेक्षक नियुक्त-
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए राजेश कुमार ओझा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। व्यय प्रेक्षक श्री ओझा का मोबाइल नं 8770667949 है।