सतना: नरवाई की आग से गृहस्थी खाक, 5 मवेशी भी जले
- सिर छिपाने के लिए छत से लेकर पेट भरने के लिए अनाज और तन ढकने के कपड़े तक नहीं बचे।
- डॉयल 100 पर सूचना देकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गए
डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर-सतना जिलों के ग्रामीण इलाकों में नरवाई की आग से बड़े पैमाने पर तबाही मच रही है, इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं, तो वहीं प्रशासन की सख्ती भी बेअसर रही है।
ऐसी ही एक घटना रामनगर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में सामने आई, जहां नरवाई की आग ने किसान का सबकुछ छीन लिया। पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को गांव के बाहर स्थित खेतों की नरवाई में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जो तेज हवा के साथ आगे बढ़ते हुए रामसजीवन कहार के घर तक पहुंच गई।
देखते ही देखते पूरा घर लपटों में घिर गया, तब गृहस्वामी और उसके परिजन जान बचाकर बाहर भागे और मदद के लिए डॉयल 100 पर सूचना देकर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने में जुट गए।
मौके पर पहुंचा दमकल वाहन
घटना की जानकारी लगने पर रामनगर से दमकलकर्मी मुख्तार खान, सचिन सिंह और चालक पुष्पेन्द्र सिंह वाहन लेकर डिहिया पहुंच गए, तीनों लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाव के प्रयास शुरू कर दिए।
लगभग एक घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया, पर तब तक भारी नुकसान हो चुका था। गृहस्थी तो नष्ट हो ही गई, सार में बंधे मवेशी भी आग की भेंट चढ़ गए। स्थिति यह हो गई कि सिर छिपाने के लिए छत से लेकर पेट भरने के लिए अनाज और तन ढकने के कपड़े तक नहीं बचे।