Jabalpur News: धनतेरस पर बरसा धन, सोना-चाँदी की चमक से दमका बाजार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-29 18:14 GMT

Jabalpur News। पंच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस से हुई। धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में बाजार में जमकर धनवर्षा भी हुई। अलग-अलग सेक्टर्स से जुड़े जानकारों का अनुमान है कि धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का काराेबार हुआ। खरीदी के योग में सबसे अधिक करीब 200 करोड़ रुपए की धनवर्षा सराफा कारोबार में हुई। वहीं रियल एस्टेट में 90 करोड़, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 60 करोड़ और इलेक्ट्रॉनिक्स में 30 करोड़ रुपए के आसपास का कारोबार होने की बात व्यापारी कह रहे हैं। इसके अलावा बर्तन, फर्नीचर, साज-सज्जा सामग्री, कपड़ा, ड्राईफ्रूट-मीठा, पूजन सामग्री में भी अच्छा कारोबार हुआ। फुटपाथों पर सजीं दीपक, लाई-बताशा, मिट्टी से बनी अन्य सामग्री आदि की दुकानों में भी खासी भीड़ रही। पर्व पर देर रात तक बाजार गुलजार रहे। हर तरफ रौनक बिखरी रही।

किस सेक्टर में कितना करोबार

200 करोड़- सराफा (सोना-चाँदी)

60-70 करोड़- ऑटोमोबाइल

80-90 करोड़- रियल स्टेट

30 करोड़- इलेक्ट्राॅनिक्स और मोबाइल

18-20 करोड़ - फर्नीचर

6-8 करोड़- साज-सज्जा

70 करोड़- कपड़ा

10 करोड़- ड्राईफ्रूट-मीठा

8-10 करोड़- बर्तन

20 करोड़- पूजन सामग्री

5 करोड़- फुटपाथी कारोबार

इनकी हुई खरीदी

धनतेरस पर सोना-चाँदी के आभूषण, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, अकाउंटिंग की अन्य सामग्री, पूजन सामग्री विशेष रूप से खरीदी गई। प्राचीन मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन झाड़ू की भी खरीदी हुई।

सराफा कारोबार -

धनतेरस के मौके पर सराफा कारोबार में अच्छा उछाल आया। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि जबलपुर में धनतेरस के दिन करीब 200 करोड़ रुपए का व्यापार किया गया। लोगों ने इस मौके पर सोना-चाँदी के जेवर, देवी-देवताओं की प्रतिमाएँ, सिक्के की खरीदी की। आने वाले शादी के सीजन के लिए भी ऑर्डर्स दुकानदारों को मिले हैं।

ऑटोमोबाइल सेक्टर -

ऑटोमोबाइल सेक्टर में सबसे अधिक संख्या में टू-व्हीलर्स की बिक्री हुई। व्यवसायी रोहित खटवानी ने बताया िक जबलपुर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू-व्हीलर में करीब 20 करोड़ एवं फोर-व्हीलर्स में करीब 40 करोड़ का व्यापार हुआ। कुछ दिनों पहले से जिन्होंने गाड़ी की बुकिंग कर रखी थी, उन सभी लोगों ने अपनी गाड़ियाें की खरीदी की।

रियल एस्टेट -

धनतेरस पर रियल एस्टेट के कारोबार में भी तेजी दिखी। कैट प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदेश जैन ने बताया कि प्रॉपर्टी व्यापार में काफी उछाल रहा। लोगों ने पहले से जो अपने घर, फ्लैट्स बुक करवा रखे थे, धनतेरस के शुभ मुहूर्त पर उन्होंने रजिस्ट्री कर अपने नए घर में प्रवेश किया। इस सेक्टर में 80 से 90 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, मोबाइल

इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं मोबाइल की भी जमकर बिक्री हुई। दीपक सेठी ने बताया कि धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स एवं मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि का व्यापार करीब 30 करोड़ के आसपास रहा।

मिष्ठान्न व ड्राईफ्रूट्स

दीपोत्सव को लेकर मिठाई-नमकीन और ड्राईफ्रूट्स की डिमांड बाजार में बढ़ गई है। धनतेरस पर करीब 10 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। व्यापारियों का कहना है िक आने वाले दिनों में खरीदी में और तेजी आएगी।

फर्नीचर -

फर्नीचर सेक्टर में भी आम दिनाें के मुकाबले चार गुना बिक्री हुई। कारोबारियों ने बताया िक लोगों को डिजाइनर सोफे अधिक पसंद आए। इसके अलावा कुर्सी, टेबल, पलंग, अलमारी सहित अन्य सामग्री की भी जमकर खरीदी हुई। फर्नीचर सेक्टर में करीब 20 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है।

वस्त्र -

कपड़ा कारोबार में भी जमकर खरीदी हुई। कारोबारियों की मानें तो 40 से 50 करोड़ का कारोबार साड़ियों की खरीदी में हुआ। वहीं रेडीमेड कपड़ों की खरीदी 15 से 18 करोड़ तक की हुई। दीपावली तक कपड़ा सेक्टर में और भी खरीदी होने का अनुमान है।

पूजन सामग्री -

धनतेरस पर लोगों ने जमकर पूजन सामग्री खरीदी। व्यवसायी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि पीली कौड़ी, गोमती चक्र, लघु नारियल, शंख सहित अन्य पूजन सामग्री के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ दुकानों में रही। शहर में इस सेक्टर में करीब 20 करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान लगाया गया है। वहीं बर्तन बाजार में भी करीब 8 से 10 करोड़ रुपए की खरीदी का अनुमान है।

मिट्टी के दीपों का आकर्षण

इस बार त्योहार पर लोकल फॉर वोकल पर फोकस रहा। लोगों ने दीये, श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी की प्रतिमाएँ फुटपाथ के छोटे व्यापारियों से खरीदीं। इस दौरान मिट्टी के बर्तन, खिलौनों की भी जमकर बिक्री हुई।

बाजारों में देर रात तक रही रौनक -

बताया गया है कि खरीदी के लिए दोपहर से ही बाजारों में जमकर भीड़ रही। शाम होते-होते कई क्षेत्रों में जाम की स्थिति तक बनी। सराफा बाजार, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, गंजीपुरा, गोरखपुर, सदर बाजार, राँझी बस्ती, खमरिया बाजार, रसल चौक मार्केट, गढ़ा बाजार, छोटी बजरिया, मेडिकल बाजार, नौदराब्रिज सहित रिटेल बाजाराें में जमकर बिक्री हुई। देर रात तक सड़कों पर लोगों की भीड़ बरकरार रही।

पी-4

Similar News