जबलपुर: विभिन्न रोगों के डायग्नोस के लिए आएँगे आधुनिक उपकरण

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद काॅलेज एवं चिकित्सालय में बढ़ेंगी सुविधाएँ, कार्यपरिषद् की बैठक में विभिन्न निर्णय

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-14 11:35 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

बीते कुछ वर्षों में लोगों में उपचार के लिए आयुर्वेद के प्रति रुझान बढ़ा है, जिसके चलते गौरीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद कॉलेज में मरीजों की संख्या बढ़ी है। मरीजों के दबाव को देखते हुए समय के साथ सुविधाएँ जुटाई गई हैं। इसी क्रम में सभी 14 विभागों में आधुनिक उपकरणों में इजाफा करने की कवायद की जा रही है। आयुर्वेद अस्पताल में विभिन्न रोगों के डायग्नोस के लिए शीघ्र ही मॉडर्न टेक्नीक पर आधारित उपकरण आएँगे। मरीजों में रोग की जाँच आधुनिक मशीनों से होगी और उपचार आयुर्वेद पद्धति से होगा। इसके लिए शुक्रवार को शासकीय स्वशासी आयुर्वेद काॅलेज एवं चिकित्सालय की स्वशासी कार्यपरिषद् की बैठक में विभिन्न निर्णय लिए गए। संभागायुक्त अभय वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्था के उन्नयन एवं विभिन्न कार्य जैसे कि त्वचा रोग परीक्षण के लिए उपकरण क्रय एवं अन्य मरम्मत संबंधी कार्यों का प्रस्ताव पारित किया गया।

ज्ञान में वृद्धि के लिए आयोजित करें सेमिनार

संभागायुक्त ने कॉलेज और चिकित्सालय के उन्नयन के लिए विभिन्न कार्य किए जाने व छात्रों के ज्ञान में वृद्धि के लिए वर्ष में कम से कम 2 सेमिनार आयोजित करने कहा। बैठक में संचालनालय आयुष के प्रतिनिधि डॉ. हरिप्रकाश शर्मा, मेडिकल यूनिवर्सिटी कुलसचिव प्रतिनिधि डॉ. अजय फौजदार, लोक निर्माण विभाग से सीपी सिंह, कॉलेज प्रधानाचार्य डाॅ. एएल अहिरवाल, डॉ. रविकांत श्रीवास्तव, डॉ. आरके तिवारी, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. ज्योति ठाकुर आदि की मौजूदगी रही।

Tags:    

Similar News