जबलपुर: 4 साल बाद बैठक, सफाई, पानी सहित कई समस्याएँ हल करने बनी सहमति
साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ ही पेयजल के लिए आरओ लगाने की बात हुई
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक 4 साल बाद आखिर शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में कई निर्णय लिए गए जिसमें मुख्य रूप से यह चर्चा रही कि अतिथि विद्वानों को अभी 8 हजार रुपए मिल रहे हैं, इसे बढ़ाने की बात रखी गई जिस पर 15 हजार रुपए देने सभी की सहमति बनी। इसी तरह साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ ही पेयजल के लिए आरओ लगाने की बात हुई, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा लाइब्रेरी में एक फोटो कॉपी मशीन रखी जाएगी। स्ववित्तीय योजना के तहत विभिन्न प्रकार की समुचित सुविधाएँ दी जाएँगी। बैठक में एसडीएम रांझी पुष्पेन्द्र अहाके, प्राचार्य डाॅ. एसी तिवारी, संयोजक प्रो. राजीव मिश्रा मौजूद रहे।
सूचना न देने का आरोप
जनभागीदारी समिति के सदस्य देवेन्द्र विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि बहुत दिनों बाद जैसे-तैसे बैठक आयोजित की गई। वहीं बैठक की कोई सूचना सदस्यों को नहीं दी गई। उन्हें भी न तो किसी तरह का फोन आया और न ही पत्र द्वारा कोई सूचना दी गई। वहीं समिति के संयोजक का कहना है कि सदस्यों को विधिवत सूचना भेजी गई थी।